“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को प्रयागराज का दौरा करेंगे। महाकुंभ 2025 के लिए 7000 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और निरीक्षण करेंगे। संगम पर पूजा-अर्चना के साथ अक्षय वट और लेटे हनुमान मंदिर के दर्शन करेंगे। पीएम कुम्भ ‘सहायक’ चैटबॉट का भी शुभारंभ करेंगे।”
प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को प्रयागराज का दौरा करेंगे, जिसमें वह महाकुंभ मेला 2025 के आयोजन और उससे जुड़ी विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री 7000 करोड़ रुपए की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे।
संगम पर पूजा और अक्षय वट के दर्शन
प्रधानमंत्री अपने दौरे की शुरुआत संगम स्थल पर पूजा-अर्चना और दर्शन से करेंगे। दोपहर 12:40 बजे वह अक्षय वट वृक्ष स्थल पर पूजा करेंगे और इसके बाद लेटे हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप में दर्शन करेंगे। दोपहर 1:30 बजे वे महाकुंभ प्रदर्शनी स्थल का भ्रमण करेंगे।
महाकुंभ 2025 के लिए विकास कार्यों का शुभारंभ
प्रधानमंत्री प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के लिए प्रमुख परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इनमें 10 नए रोड ओवर ब्रिज, स्थायी घाट, रिवरफ्रंट सड़कें, पेयजल और बिजली से जुड़ी इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाएं शामिल हैं। गंगा की स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए, छोटे नालों को ट्रीट करने और गंगा नदी में अशोधित जल पहुंचने से रोकने के लिए नई परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।
प्रमुख कॉरिडोर का उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी भारद्वाज आश्रम कॉरिडोर, श्रृंगवेरपुर धाम कॉरिडोर, अक्षय वट कॉरिडोर और हनुमान मंदिर कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। ये कॉरिडोर श्रद्धालुओं की पहुंच को आसान बनाने के साथ-साथ आध्यात्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा देंगे।
कुम्भ ‘सहायक’ चैटबॉट का शुभारंभ
प्रधानमंत्री महाकुंभ ‘सहायक’ चैटबॉट का भी शुभारंभ करेंगे। यह चैटबॉट श्रद्धालुओं को महाकुंभ मेला 2025 से संबंधित जानकारी और मार्गदर्शन प्रदान करेगा।
प्रयागराज के विकास को मिलेगी नई दिशा
महाकुंभ 2025 के तहत प्रस्तावित परियोजनाएं प्रयागराज को सांस्कृतिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाएंगी। यातायात सुविधाओं में सुधार और आध्यात्मिक स्थलों तक बेहतर पहुंच से न केवल श्रद्धालुओं को सहूलियत होगी, बल्कि स्थानीय पर्यटन और अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल