प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 74वें जन्मदिन पर देश के बुजुर्गों को एक खास उपहार देने जा रहे हैं। 17 सितंबर को केंद्र सरकार द्वारा 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा कार्ड वितरित किए जाएंगे।
यह कार्ड बुजुर्ग घर बैठे ही एनएचए के मोबाइल एप और वेबसाइट से बनवा सकेंगे, जिसमें आधार कार्ड से सत्यापन के बाद eKYC पूरी होने पर कार्ड उपलब्ध हो जाएगा। इस योजना का लाभ देश के 4.5 करोड़ परिवारों के करीब 6 करोड़ बुजुर्गों को मिलेगा।
जिन परिवारों के बुजुर्ग पहले से ही आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी हैं, उन्हें अतिरिक्त 5 लाख का टॉप-अप बीमा कवर भी मिलेगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ किया है कि योजना में शामिल होने के लिए किसी प्रकार की आय से जुड़ी शर्त नहीं होगी और जो बुजुर्ग पहले से किसी निजी बीमा योजना से कवर हैं, वे भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
YOU MAY ALSO READ: सहकारी क्षेत्र में नई जान फूँकेंगे पैक्स,किसानों की आय बढ़ेगी
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal