“CM योगी आदित्यनाथ ने प्रियंका गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस नेत्री संसद में फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रही थीं। उन्होंने इजराइल में यूपी के युवाओं की नौकरियों का जिक्र किया।”
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, “कल संसद में कांग्रेस की नेत्री फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रही थीं।” योगी ने यह बयान देते हुए यूपी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और बताया कि प्रदेश के लाखों युवाओं को रोजगार देने के लिए इजराइल में नौकरियों का रास्ता खोला गया है।
योगी का इजराइल कनेक्शन
मुख्यमंत्री ने कहा, “हमने 6 लाख युवाओं को रोजगार की सुरक्षा और गारंटी के साथ इजराइल में भेजा है। इजराइल के राजदूत ने वादा किया है कि वह और अधिक युवाओं को यूपी से लेकर जाएंगे।”
योगी ने बताया कि इजराइल में काम करने वाले युवा हर महीने डेढ़ लाख रुपये अपने घर भेजते हैं, जिससे यूपी की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है। उन्होंने इसे प्रदेश की रोजगार नीति और अंतरराष्ट्रीय सहयोग का परिणाम बताया।
प्रियंका गांधी पर कटाक्ष
योगी ने कांग्रेस की नीतियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का ध्यान केवल दिखावे और बैग तक सीमित है। उन्होंने कहा, “यूपी के युवा अब दुनियाभर में अपनी मेहनत और काबिलियत का लोहा मनवा रहे हैं।”
कांग्रेस की प्रतिक्रिया
कांग्रेस ने योगी के इस बयान को “गैरजरूरी और बचकाना” करार दिया है। पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि “CM योगी को युवा रोजगार और यूपी की मूलभूत समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए, न कि इस तरह के बयान देना चाहिए।”
राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों की ताजा जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। सटीक खबरों और निष्पक्ष विश्लेषण के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करें।
विशेष संवाददाता: मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal