Wednesday , October 16 2024
भाजपा चुनेगी विधायक दल का नेता

हरियाणा में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरु

चंडीगढ़। हरियाणा में आज से नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू होगी। राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लगातार तीसरी बार सरकार बना रही है। केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह की मौजूदगी में कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भाजपा विधायक दल का नेता चुनने की औपचारिकता पूरी की जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में 17 अक्टूबर को नायब सैनी दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। सैनी ने नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का कल जायजा भी लिया। अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

आज होने वाली बैठक के बाद राज्यपाल को उन विधायकों की सूची सौंपी जाएगी, जो मंत्रिपरिषद का हिस्सा होंगे। इसके बाद राज्यपाल 17 अक्टूबर को शपथ ग्रहण के लिए नायब सैनी और मंत्रियों को निमंत्रण देंगे।

also read :बीजेपी विधायक पिटाई मामले में एफआईआर हुईं दर्ज

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com