Tuesday , December 24 2024
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में 24 घंटे साफ पानी का वादा: केजरीवाल का बड़ा ऐलान, जानें अन्य घोषणाएं

दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं। पानी की समस्या को लेकर केजरीवाल ने आज एक अहम ऐलान करते हुए कहा कि जल्द ही पूरी दिल्ली में 24 घंटे साफ पानी की सप्लाई की जाएगी।

इसके तहत पानी में मौजूद अमोनिया को हटाने के लिए आधुनिक प्लांट लगाए जाएंगे और 2,500 नए ट्यूबवेल स्थापित किए जाएंगे।

राजेंद्र नगर से शुरू हुई पहल

केजरीवाल ने बताया कि राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र की एक कॉलोनी में आज से 24 घंटे पानी की सप्लाई शुरू हो गई है। इसके साथ ही, उन्होंने पानी की गुणवत्ता की जांच करने के लिए सीधे नल से पानी पिया और दावा किया कि पानी पूरी तरह से साफ है। बूस्टर पंपिंग स्टेशन के उद्घाटन के मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी भी मौजूद रहीं।

महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना का शुभारंभ

इससे पहले, अरविंद केजरीवाल ने महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना की शुरुआत की थी। महिला सम्मान योजना के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये दिए जाएंगे।

वहीं, संजीवनी योजना में 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी। इन दोनों योजनाओं के रजिस्ट्रेशन क्रमशः पूर्वी किदवई नगर और जंगपुरा से शुरू हो चुके हैं।

छात्रों और ऑटोवालों के लिए योजनाएं

पिछले दिनों केजरीवाल ने छात्रों के लिए स्कॉलरशिप और ऑटोचालकों के लिए गारंटी योजना की भी घोषणा की थी। इन योजनाओं का उद्देश्य दिल्ली के निवासियों की जरूरतों को पूरा करना और उनकी जीवनशैली को बेहतर बनाना है।

दिल्ली के विकास का वादा

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हम दिल्ली को पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएंगे। हमारा उद्देश्य है कि हर दिल्लीवासी की जिंदगी आसान और खुशहाल हो।”

चुनावी माहौल में इन घोषणाओं ने दिल्ली की राजनीति को और गर्मा दिया है। अब देखना होगा कि इन योजनाओं का क्या असर पड़ता है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com