हरदोई जनपद के बिलग्राम थाना क्षेत्र के नूरपुर हथोड़ा के मजरा अशरफ नगर में पूर्व प्रधान की संदिग्ध मौत का मामला सामने आने से गांव में हड़कंप मच गया। 60 वर्षीय पूर्व प्रधान मुन्नू लाल का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। शव के पास उनकी बाइक भी पड़ी हुई थी, जिससे यह घटना और भी रहस्यमयी बन गई है।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यह दुर्घटना प्रतीत हो रही है, लेकिन स्थानीय ग्रामीण और परिजन इसे हत्या मान रहे हैं।
मृतक के भतीजे मनोज ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शव के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान हैं और चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि बाइक पर किसी दुर्घटना के निशान नहीं हैं, जिससे यह मामला और भी संदिग्ध हो जाता है।
Read It Also :- रेलवे ट्रैक पर शव, तालाब में डूबा एक – बहराइच में दो मौतें।
सीओ रवि प्रकाश ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पुलिस दुर्घटना की आशंका के साथ-साथ अन्य पहलुओं की भी गंभीरता से जांच कर रही है।
गांव के लोगों के अनुसार मृतक के परिवार में एक बेटा और पांच बेटियां हैं, जिनमें से चार की शादी हो चुकी है। परिवार ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी है।
फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है और वे शीघ्र न्याय की मांग कर रहे हैं।
पूर्व प्रधान की संदिग्ध मौत से जुड़ा यह मामला अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन गांव और परिवार में शोक और नाराज़गी का माहौल बना हुआ है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal