Friday , December 20 2024
पुतिन का भारत दौरा, मोदी और पुतिन की बैठक, रूस-भारत सम्मेलन, पुतिन का स्वागत, भारत में पुतिन का स्वागत, Putin meets Modi, Putin Russia India relations, Putin Ukraine war, India Russia diplomatic ties, Russia India relations 2024,
फोटो :पीएम मोदी और रुस के राष्ट्रपति पुतिन

रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद पुतिन का पहला भारत दौरा, मोदी ने भेजा न्योता

नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अगले साल की शुरुआत में भारत का दौरा करेंगे, लेकिन अभी तक उनकी यात्रा की तारीख तय नहीं की गई है। रूस के दूतावास ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुतिन को भारत आने का न्योता भेजा है और क्रेमलिन के प्रवक्ता यूरी उशाकोव ने इस पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि “हमारे नेता की साल में एक बार बैठक करने का समझौता है। इस बार यह बैठक हमारे देश में हो रही है।

यह दौरा रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद पुतिन का भारत का पहला दौरा होगा, जो दोनों देशों के लिए काफी अहम है। खासकर तब, जब भारत ने रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की अपील की थी। पुतिन के इस दौरे का उद्देश्य रूस और भारत के बीच संबंधों को और प्रगाढ़ करना है, साथ ही दोनों देशों के बीच वार्षिक उच्चस्तरीय बैठक की परंपरा को जारी रखना है।

इस साल, प्रधानमंत्री मोदी ने रूस का दौरा किया था, जहां उन्होंने रूस-भारत द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए कई अहम वार्ताएं की थीं। वहीं, अगले साल क्वाड सम्मेलन में भाग लेने के लिए अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी भारत का दौरा करेंगे।

क्रेमलिन के प्रेस सचिव दिमित्री पेसकोव ने दो सप्ताह पहले पुतिन के भारत दौरे पर जानकारी दी थी। पेसकोव ने कहा कि इस साल प्रधानमंत्री मोदी ने रूस का दौरा किया और जल्द ही पुतिन के भारत दौरे की तारीख तय कर ली जाएगी। उल्लेखनीय है कि जुलाई में पीएम मोदी ने रूस का दौरा कर रूस-भारत सम्मेलन में भाग लिया था। इसके बाद उन्होंने कजान में आयोजित ब्रिक्स सम्मेलन में भी भाग लिया था।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com