“रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अगले साल की शुरुआत में भारत का दौरा करेंगे। यह दौरा रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद उनका पहला भारत दौरा होगा। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्योते पर पुतिन भारत आएंगे, हालांकि दौरे की तारीख अभी तय नहीं है।”
नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अगले साल की शुरुआत में भारत का दौरा करेंगे, लेकिन अभी तक उनकी यात्रा की तारीख तय नहीं की गई है। रूस के दूतावास ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुतिन को भारत आने का न्योता भेजा है और क्रेमलिन के प्रवक्ता यूरी उशाकोव ने इस पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि “हमारे नेता की साल में एक बार बैठक करने का समझौता है। इस बार यह बैठक हमारे देश में हो रही है।
यह दौरा रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद पुतिन का भारत का पहला दौरा होगा, जो दोनों देशों के लिए काफी अहम है। खासकर तब, जब भारत ने रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की अपील की थी। पुतिन के इस दौरे का उद्देश्य रूस और भारत के बीच संबंधों को और प्रगाढ़ करना है, साथ ही दोनों देशों के बीच वार्षिक उच्चस्तरीय बैठक की परंपरा को जारी रखना है।
यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025: पीएम मोदी के आगमन पर फेस्टिव मूड में नजर आएगा पूरा महाकुम्भनगर और प्रयागराज
इस साल, प्रधानमंत्री मोदी ने रूस का दौरा किया था, जहां उन्होंने रूस-भारत द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए कई अहम वार्ताएं की थीं। वहीं, अगले साल क्वाड सम्मेलन में भाग लेने के लिए अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी भारत का दौरा करेंगे।
क्रेमलिन के प्रेस सचिव दिमित्री पेसकोव ने दो सप्ताह पहले पुतिन के भारत दौरे पर जानकारी दी थी। पेसकोव ने कहा कि इस साल प्रधानमंत्री मोदी ने रूस का दौरा किया और जल्द ही पुतिन के भारत दौरे की तारीख तय कर ली जाएगी। उल्लेखनीय है कि जुलाई में पीएम मोदी ने रूस का दौरा कर रूस-भारत सम्मेलन में भाग लिया था। इसके बाद उन्होंने कजान में आयोजित ब्रिक्स सम्मेलन में भी भाग लिया था।
नोट:देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ।ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।