“भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव करते हुए अब इसे यात्रा से 60 दिन पहले ही शुरू करने का निर्णय लिया है। इस फैसले से टिकटों की कालाबाजारी पर लगाम लगाने और यात्रियों के लिए कन्फर्म टिकट की उपलब्धता बढ़ाने की कोशिश की गई है।”
नई दिल्ली । भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। पहले यात्री यात्रा से 120 दिन पहले ही टिकट बुकिंग कर सकते थे, लेकिन अब यह अवधि घटाकर 60 दिन कर दी गई है। रेलवे का मानना है कि इस बदलाव से टिकटों की कालाबाजारी पर काबू पाया जा सकेगा और यात्रियों को अधिक आसानी से कन्फर्म टिकट मिल पाएगा।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह फैसला यात्रियों की सुविधा और टिकट बुकिंग प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए लिया गया है। 60 दिन की एडवांस बुकिंग का नियम लागू होने से अब एजेंटों और दलालों के माध्यम से की जाने वाली कालाबाजारी में भी कमी आने की उम्मीद है।
रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि तत्काल बुकिंग का समय पहले की तरह ही रहेगा। यह बदलाव सभी ट्रेन कैटेगरीज जैसे कि मेल, एक्सप्रेस, और सुपरफास्ट ट्रेनों पर लागू होगा।
“विश्ववार्ता परिवार की तरफ से आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएँ”
देश दुनिया से जुड़ी और भी रोचक जानकारी के लिए हमारे विश्ववार्ता पर बने रहें…..
रिपोर्ट – मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal