Thursday , December 5 2024
रेलवे टिकट बुकिंग का नया नियम, रेलवे बुकिंग 60 दिन पहले, ट्रेन टिकट बुकिंग का बदलाव, रेलवे कालाबाजारी रोकने का तरीका, एडवांस बुकिंग रेलवे, रेलवे का नया नियम 2024, Railway ticket booking rules changed, Indian Railways ticket booking new rule, रेल टिकट बुकिंग अब 60 दिन पहले, Railway advance booking new rule, ट्रेन बुकिंग कालाबाजारी पर रोक, How to book Indian Railway tickets 60 days in advance, भारतीय रेलवे टिकट बुकिंग नियम 2024, 60 दिन पहले रेलवे टिकट बुकिंग, रेलवे बुकिंग पर नई नीति, Indian Railways new booking policy,
60 दिन पहले रेलवे टिकट बुकिंग

रेलवे ने बदला टिकट बुकिंग का नियम, सिर्फ 60 दिन पहले करा सकेंगे बुकिंग

नई  दिल्ली । भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। पहले यात्री यात्रा से 120 दिन पहले ही टिकट बुकिंग कर सकते थे, लेकिन अब यह अवधि घटाकर 60 दिन कर दी गई है। रेलवे का मानना है कि इस बदलाव से टिकटों की कालाबाजारी पर काबू पाया जा सकेगा और यात्रियों को अधिक आसानी से कन्फर्म टिकट मिल पाएगा।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह फैसला यात्रियों की सुविधा और टिकट बुकिंग प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए लिया गया है। 60 दिन की एडवांस बुकिंग का नियम लागू होने से अब एजेंटों और दलालों के माध्यम से की जाने वाली कालाबाजारी में भी कमी आने की उम्मीद है।

रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि तत्काल बुकिंग का समय पहले की तरह ही रहेगा। यह बदलाव सभी ट्रेन कैटेगरीज जैसे कि मेल, एक्सप्रेस, और सुपरफास्ट ट्रेनों पर लागू होगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com