Saturday , January 4 2025
डिजिटल महाकुम्भ, भारतीय रेलवे पहल, क्यूआर कोड टिकट, महाकुम्भ 2025, प्रयागराज रेल मंडल, रेलवे कर्मियों की जैकेट, रेल टिकट प्राप्ति, महाकुम्भ यात्रा, रेलवे डिजिटल पहल, पेपरलेस टिकट, QR code railway ticket, digital kumbh mela, railway ticket system, Kumbh Mela 2025, Prayagraj rail division, ticket booking innovation, environmental-friendly travel, डिजिटल महाकुम्भ, क्यूआर कोड टिकट, रेलवे टिकट प्रणाली, महाकुम्भ यात्रा, रेल कर्मियों की जैकेट, प्रयागराज रेलवे, QR code railway booking, Kumbh Mela 2025 travel, digital ticket system, #DigitalKumbh, #RailwayInitiative, #QRcodeTicket, #KumbhMela2025, #PrayagrajRailMandal, #IndianRailways, #PaperlessTicket, #KumbhMelaTravel, #RailwayInnovation, #EnvironmentFriendly,
श्रद्धालुओं को मिलेगा टिकट सिर्फ क्यूआर कोड से

महाकुम्भ 2025 में रेलवे का डिजिटल प्रयोग, रेल कर्मियों की जैकेट से बनेंगे टिकट

लखनऊ: महाकुम्भ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं को सुविधाजनक यात्रा प्रदान करने के लिए भारतीय रेलवे ने एक डिजिटल पहल की है। अब महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालु रेल टिकट प्राप्त करने के लिए लंबी लाइनों में नहीं लगेंगे। रेलवे कर्मियों की जैकेट पर अंकित क्यूआर कोड को स्कैन करके श्रद्धालु आसानी से रेल टिकट प्राप्त कर सकेंगे।

इस पहल को लागू करने का मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं को महाकुम्भ के दौरान यात्रा की सुविधा देना है। प्रयागराज रेल मंडल ने इस प्रयोग को पहली बार लागू किया है और इसे डिजिटल महाकुम्भ की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

रेल कर्मियों की जैकेट पर जो क्यूआर कोड अंकित होगा, उसे स्कैन करके श्रद्धालु न सिर्फ अपनी यात्रा की बुकिंग करेंगे, बल्कि यह प्रणाली पूरी तरह से पेपरलेस होगी, जो पर्यावरण की दृष्टि से भी उपयुक्त है। इससे महाकुम्भ के दौरान टिकट की लंबी लाइन से छुटकारा मिलेगा और यात्रियों को जल्दी यात्रा की सुविधा प्राप्त होगी।

इस डिजिटल पहल से भारतीय रेलवे ने महाकुम्भ के श्रद्धालुओं के लिए एक नई और सुविधाजनक व्यवस्था बनाई है, जो आने वाले समय में और भी बेहतर हो सकती है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com