Saturday , January 4 2025
बीएल संतोष, बीजेपी संगठन, यूपी दौरा, जिलाध्यक्षों का निर्वाचन, पार्टी पुनर्गठन, बीजेपी प्रदेश पदाधिकारी, बीजेपी संगठन सुधार, संगठनात्मक बैठक, लखनऊ बैठक, BJP National Secretary, Uttar Pradesh BJP meeting, party restructuring process, election preparation, organizational improvements, party leadership, बीएल संतोष यूपी दौरा, बीजेपी संगठन पुनर्गठन, बीजेपी बैठक लखनऊ, जिलाध्यक्ष निर्वाचन, पार्टी संगठन सुधार, बीजेपी कार्यकर्ता बैठक, B.L. Santosh UP visit, BJP restructuring, party leadership meeting, district president election process, organizational meeting, #BLSantosh, #BJPSupport, #BJPRestructuring, #UPBJP, #OrganizationalMeeting, #BJPElectionPreparation, #BJPLeadership, #PartyReorganization, #BJPUP, #PoliticalStrategy, #IndianPolitics,
बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष

बीजेपी संगठन के पुनर्गठन के लिए बीएल संतोष का यूपी दौरा, जिलाध्यक्षों के निर्वाचन पर चर्चा

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष कल उत्तर प्रदेश दौरे पर आएंगे, जहां वे पार्टी संगठन के पुनर्गठन पर महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे। यह बैठक बीजेपी के प्रदेश और जिले के पदाधिकारियों के साथ आयोजित की जाएगी, जिसमें बीएल संतोष संगठन की मजबूती और जिलाध्यक्षों के निर्वाचन प्रक्रिया पर चर्चा करेंगे।

बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से संगठनात्मक सुधारों और आगामी चुनावों की तैयारी के बारे में विस्तार से बातचीत की जाएगी। बीजेपी के यूपी कार्यकर्ताओं को बीएल संतोष की अगुवाई में संगठन की नई दिशा और योजनाओं से अवगत कराया जाएगा।

बीएल संतोष का यह दौरा पार्टी के भीतर एकजुटता और मजबूत संगठन के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com