“बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष कल यूपी दौरे पर आएंगे, जहां वे पार्टी के संगठन पुनर्गठन पर बैठक करेंगे। बैठक में जिलाध्यक्षों के निर्वाचन प्रक्रिया पर भी चर्चा की जाएगी।”
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष कल उत्तर प्रदेश दौरे पर आएंगे, जहां वे पार्टी संगठन के पुनर्गठन पर महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे। यह बैठक बीजेपी के प्रदेश और जिले के पदाधिकारियों के साथ आयोजित की जाएगी, जिसमें बीएल संतोष संगठन की मजबूती और जिलाध्यक्षों के निर्वाचन प्रक्रिया पर चर्चा करेंगे।
बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से संगठनात्मक सुधारों और आगामी चुनावों की तैयारी के बारे में विस्तार से बातचीत की जाएगी। बीजेपी के यूपी कार्यकर्ताओं को बीएल संतोष की अगुवाई में संगठन की नई दिशा और योजनाओं से अवगत कराया जाएगा।
बीएल संतोष का यह दौरा पार्टी के भीतर एकजुटता और मजबूत संगठन के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
“देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।“
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल
 Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal
				 
			 
		
		 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					