राजनाथ सिंह ने कहा- रक्षा मंत्री के तौर पर मेरी जिम्मेदारी सिक्योरिटी फोर्स के साथ काम करना और भारत पर बुरी नजर रखने वालों को मुंहतोड़ जवाब देना है—यह बयान उन्होंने हाल ही में दिल्ली में आयोजित ‘संस्कृति जागरण महोत्सव’ के दौरान दिया। इस कार्यक्रम में उन्होंने देश की सुरक्षा और सीमाओं की रक्षा को सर्वोपरि बताया।
रक्षा मंत्री ने कहा, “एक रक्षा मंत्री के रूप में यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं अपने सैनिकों के साथ मिलकर देश की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करूं और उन लोगों को मुंहतोड़ जवाब दूं, जो हमारे देश पर बुरी नजर रखते हैं।”
यह बयान 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के संदर्भ में आया है, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी। इस हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाने के संकेत दिए हैं।
Read it also : ट्रंप का बड़ा फैसला, विदेश में बनी फिल्मों पर लगेगा 100% टैरिफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में रक्षा अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें उन्होंने सशस्त्र बलों को पहलगाम आतंकवादी हमले के खिलाफ भारत की जवाबी कार्रवाई का तरीका, लक्ष्य और समय निर्धारित करने की पूरी छूट दी।
राजनाथ सिंह ने कहा, “लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं। उनकी कार्यशैली, दृढ़ संकल्प और जिस तरह से वह जोखिम उठाते हैं, उससे वे भली-भांति परिचित हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि भारत की ताकत केवल उसकी सेनाओं में ही नहीं, बल्कि उसकी संस्कृति और आध्यात्मिकता में भी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि दुश्मनों को उसी की भाषा में जवाब मिलेगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal