बहराइच, 14 मई:
राष्ट्रीय शालीनता दिवस पर शिक्षक सम्मान का आयोजन किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय (स्वायत्तशासी संस्था) में हर्षोल्लास से किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के पांच शिक्षकों को उनके शालीन व्यवहार और प्रेरणादायी व्यक्तित्व के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव मेजर डॉ. एस.पी. सिंह रहे।
सम्मानित शिक्षकों में डॉ. जितेंद्र चौधरी, अखिलेश उपाध्याय, डॉ. आलोक प्रताप सिंह, आफताब आलम और डॉ. दीपेंद्र कुमार गुप्ता शामिल रहे। मेजर डॉ. सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि ये शिक्षक महाविद्यालय में न केवल शिक्षा का स्तर बनाए हुए हैं, बल्कि शालीनता और अनुशासन का उत्कृष्ट उदाहरण भी पेश करते हैं। उनका आचरण छात्रों और सहकर्मियों के लिए प्रेरणा है।
Read it also : तकनीकी शिक्षा में नया अध्याय, सरकार लेने जा रही है बड़ा कदम
कार्यक्रम के आयोजक डॉ. सत्यभूषण सिंह थे। उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन संस्थान में सकारात्मक वातावरण को बढ़ावा देते हैं और शिक्षकों को उनके मूल्यों के लिए पहचान दिलाते हैं। उन्होंने कहा कि शालीनता केवल आचरण नहीं, बल्कि एक विचारधारा है, जिसे समाज में स्थायित्व देने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. आनंद श्रीवास्तव, सचिव डॉ. राजेश कुमार शर्मा, प्रो. कृष्ण कुमार, अशोक कुमार सिंह चौहान, धर्मवीर सिंह, डॉ. उदय प्रताप सिंह, डॉ. अनूप कुमार शर्मा, डॉ. अजय कुमार अहिरवार और अनुपम सिंह सहित अनेक शिक्षक, स्टाफ सदस्य और छात्र उपस्थित रहे।
इस आयोजन ने न केवल शिक्षकों को सम्मानित किया, बल्कि छात्रों में भी शालीनता, मर्यादा और सद्व्यवहार के महत्व को समझने का अवसर दिया। केडीसी परिवार के इस प्रयास की व्यापक सराहना की जा रही है।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link