Sunday , January 5 2025

RBI ने दिया ‘झटका’, नहीं घटी  EMI, यथावत रखीं दरें

rbiनई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने तमाम विश्लेषकों और विशेषज्ञों के कयासों पर पूर्णविराम लगाते हुए बड़ा झटका दिया है। केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट समेत प्रमुख ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।

कयास लगाए जा रहे थे कि RBI आज रेपो रेट में कटौती कर सकती है, लेकिन बैंक ने इसे 6.25 फीसदी ही रखा है। केंद्रीय बैंक ने रिवर्स रेपो रेट भी बरकरार रखा है। खुदरा महंगाई दर 5% रहने के आसार हैं।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इस ऐलान के दौरार देश की GDP का अनुमान 7.6 से घटाकर 7.1 कर दिया है। यह भी कहा है कि तीसरी तिमाही में महंगाई घटने का अनुमान है।

पुराने नोट अमान्य किये जाने के बाद यह समिति की पहली तथा कुल मिला कर दूसरी समीक्षा बैठक थी। इससे पहले समिति ने अक्टूबर में मुख्य नीतिगत ब्याज दर रेपो में 0.25 प्रतिशत कटौती कर इसे 6.25 प्रतिशत कर दिया था।

नकद की महत्ता के चलते नोट बैन ने देश की अर्थव्यवस्था को आशंका से कहीं ज्यादा बड़ा झटका दिया है। ऑटो सेक्टर में बिक्री बुरी तरह घटी है।  सेवा क्षेत्र में गतिविधियां बहुत ही धीमी हो गई हैं। विशेषज्ञ के अनुसार विमुद्रीकरण का असर 2018 तक रह सकता है। विशेषज्ञ RBI की ओर से ग्रोथ को लेकर किए जाने वाले अनुमान पर भी नजर रखेंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com