नई दिल्ली। आरबीआई ने 1 फरवरी से एटीएम से पैसे निकालने की लिमिट हटा दी है। इसके अलावा करंट अकाऊंट और ओवरड्रॉफ्ट अकाऊंट से पैसे निकालने की लिमिट आज से ही पूरी तरह से हटा ली गई है।
आरबीआई ने कहा है कि सेविंग अकाऊंट से विद्ड्रॉल पर अभी पहले की तरह पाबंदी लगी रहेगी।
सेंट्रल बैंक ने एक नोटिफिकेशन में कहा कि एटीएम और करंट अकाऊंट्स से विद्ड्रॉल की लिमिट्स की समीक्षा के बाद यह फैसला किया गया है। नोटबंदी के बाद तीसरी बार बढ़ाई लिमिट
इससे पहले 1 जनवरी 2017 को एटीएम से कैश विद्ड्रॉल की लिमिट रोजाना 2,500 रुपए से बढ़ाकर 4,500 रुपए कर दी गई थी। हालांकि, तब 24 हजार रुपए की वीकली लिमिट को बरकरार रखा गया था।
16 जनवरी को आरबीआई ने एटीएम से कैश विद्ड्रॉल की लिमिट 4500 से बढ़ाकर 10 हजार रुपए कर दी। तब भी 24 हजार रुपए की वीकली लिमिट को बरकरार रखा गया था।
30 जनवरी को आर.बी.आई. ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि 1 फरवरी से एटीएम. से कैश निकालने पर कोई पाबंदी नहीं रहेगी।
वहीं 30 जनवरी से ही करंट अकाऊंट से कैश विद्ड्रॉल की लिमिट खत्म कर दी गई है।
बता दें कि आरबीआई ने हाल ही में एटीएम से एक दिन में कैश विद्ड्रॉल की लिमिट 4500 रुपए से बढ़ाकर 10 हजार रुपए कर दी थी लेकिन एक सप्ताह में 24 हजार रुपए ही निकाल सकते थे। वहीं करंट अकाऊंट पर एक हफ्ते में 50 हजार रुपए से बढ़ाकर 1 लाख रुपए विद्ड्रॉल लिमिट किया गया था।