“सीएम योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय कैबिनेट के फैसलों की सराहना की। पीएम फसल बीमा योजना 2025-26 तक बढ़ी। FIAT के गठन से कृषि क्षेत्र में नवाचार को मिलेगा बढ़ावा।”
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट के फैसलों की सराहना की और इन्हें किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक कदम बताया। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना को वर्ष 2025-26 तक जारी रखने की घोषणा की है। इसके अलावा “फंड फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी” (FIAT) के गठन का निर्णय लिया गया है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को जारी रखने पर सराहना
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये फैसले किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से फसल नुकसान की स्थिति में आर्थिक सुरक्षा प्रदान करेंगे। साथ ही, कृषि क्षेत्र में तकनीकी नवाचारों को प्रोत्साहित करेंगे। सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह फैसला कृषि आत्मनिर्भरता की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
FIAT के गठन से कृषि में नवाचार को मिलेगा बल
“फंड फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी” (FIAT) के गठन का उद्देश्य कृषि में तकनीकी सुधार और नवाचारों को प्रोत्साहित करना है। इससे किसानों को नई तकनीकों और उपायों का लाभ मिलेगा, जिससे उनकी उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी।
कृषि आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम
सीएम योगी ने कहा कि केंद्र सरकार का यह निर्णय भारतीय कृषि को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ऐतिहासिक साबित होगा। इन योजनाओं से न केवल किसानों को सुरक्षा मिलेगी बल्कि वे आर्थिक रूप से सशक्त होंगे।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal