Saturday , January 4 2025
आईटीआई प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित

आईटीआई प्रवेश के तृतीय चरण का परिणाम घोषित

लखनऊ,उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एससीवीटी), लखनऊ द्वारा प्रदेश के राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में सत्र 2024-25 (एक वर्षीय) और सत्र 2024-26 (दो वर्षीय) के तृतीय चरण और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के द्वितीय चरण के आवंटन के बाद उच्चीकरण का प्रवेश परिणाम घोषित कर दिया गया है।

5 से 9 सितंबर तक होंगे प्रवेश

विशेष सचिव, व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग अभिषेक सिंह ने बताया कि तृतीय चरण के प्रवेश की तिथि 5 सितंबर 2024 से 9 सितंबर 2024 (अवकाश सहित) तक निर्धारित की गई है। प्रवेशित अभ्यर्थी बुलावा पत्र में दिए गए विवरण के अनुसार राजकीय या निजी संस्थान में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। प्रवेशित अभ्यर्थियों को अपने बुलावा पत्र की प्रति, सभी मूल प्रमाण-पत्रों, अंक पत्रों की प्रमाणित प्रतियों और दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ संबंधित संस्थान के प्रधानाचार्य से अंतिम निर्धारित तिथि तक संपर्क करके प्रवेश की पुष्टि करनी होगी।

अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से संपर्क कर सकते हैं। तकनीकी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 0522-4150500 और +91 7897992063 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

अभ्यर्थी अपने चयन परिणाम की जानकारी के लिए वेबसाइट http://www.scvtup.in या http://www.upvesd.gov.in/dte पर देख सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भी एसएमएस द्वारा प्रवेश की सूचना दी जाएगी। चयनित अभ्यर्थी संबंधित वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि दर्ज कर अपना बुलावा पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

YOU MAY ALSO READ: प्रयागराज में CM योगी आदित्यनाथ ने माफियाओं और दंगाइयों पर हमला बोला

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com