Thursday , February 20 2025
योगी बुलडोजर पोस्टर, भाजपा पोस्टर लखनऊ, माफिया के खिलाफ योगी, चरखे से क्रांति बुलडोजर से शांति, यूपी भाजपा नव वर्ष संदेश, Yogi bulldozer poster, BJP poster Lucknow, anti-mafia Yogi campaign, revolution by charkha peace by bulldozer, UP BJP new year message,
चर्चा में आया पोस्टर

चरखे से क्रांति, बुलडोजर से शांति का नारा: CM योगी का पोस्टर चर्चा में

लखनऊ। नए साल के मौके पर लखनऊ स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके बुलडोजर मॉडल की तारीफ में एक पोस्टर लगाया गया। इस पोस्टर में बुलडोजर को शांति का प्रतीक बताया गया है। पोस्टर पर लिखा है:
“चरखे से क्रांति आई, बुलडोजर से आई शांति।”

यह पोस्टर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता शम्सी आजाद ने लगवाया। उन्होंने इसे माफिया के खिलाफ सीएम योगी की प्रभावशाली रणनीति का प्रतीक बताया।

शम्सी आजाद का बयान:
शम्सी आजाद ने कहा, “जैसे महात्मा गांधी ने चरखे से अंग्रेजों के खिलाफ क्रांति लाई थी, वैसे ही सीएम योगी ने बुलडोजर से अपराध और माफिया के खिलाफ शांति स्थापित की है। उनका मिशन केवल अपराधियों को सजा देना नहीं, बल्कि उनकी आर्थिक और सामाजिक ताकत को खत्म करना है।”

उन्होंने कहा कि अपराधियों को चेतावनी दी जा रही है कि वे अपराध छोड़कर प्रदेश की तरक्की में योगदान दें। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “पहले विपक्ष अपराधियों को संरक्षण देता था, लेकिन भाजपा सरकार अपराधियों को जड़ से खत्म कर रही है।

विपक्ष के साथ पोस्टर वार का इतिहास:
यह पहली बार नहीं है जब भाजपा के पोस्टर चर्चा में आए हैं। यूपी उपचुनाव के दौरान भी भाजपा और सपा के बीच पोस्टर वार हुआ था। भाजपा ने “बंटेगे तो कटेंगे” और “एक हैं तो सेफ हैं” जैसे नारों का प्रचार किया था, जबकि सपा ने “पीडीए जोड़ेगी और जीतेगी” का जवाब दिया था।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com