Tuesday , December 31 2024
उन्नाव जा रहीं ट्रक को रुकवाकर लुटेरों ने चालक से की लूटपाट

उन्नाव जा रहीं ट्रक को रुकवाकर लुटेरों ने चालक से की लूटपाट

बहराइच। सरिया लेकर उन्नाव जा रहे ट्रक को लखनऊ बाईपास मार्ग पर पांच से छह की संख्या में बदमाशों ने रोका। इसके बाद चालक को नीचे उतारकर पिटाई की और नकदी लेकर फरार हो गए।

जिले के रिसिया में लोहे की सरिया का निर्माण होता है। यहां से सरिया प्रदेश के विभिन्न जिलों को भेजी जाती है। रविवार रात को रिसिया के पारस गोल्ड फैक्ट्री से एक ट्रक में सरिया लादा गया। इसके बाद कोतवाली देहात के बंजारी मोड़ मंडली गांव निवासी चालक मुजीबुल हक (52) पुत्र ऐनुलहक सरिया लेकर असम रोड से होते हुए लखनऊ के लिए रवाना हुआ।

थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के लखनऊ बाईपास मार्ग पर ट्रक भरी सरिया लेकर चालक पहुंचा। तभी दो बाइक से पांच से छह की संख्या में अज्ञात बदमाश आ गए। सभी ने ट्रक के सामने बाइक लगाते हुए बाइक रुकवाई। इसके बाद चालक को ट्रक से नीचे उतरवाया। फिर उसकी पिटाई शुरू कर दी।

जिला अस्पताल में भर्ती चालक ने बताया कि एक बदमाश ने उसकी जेब से 9 से 10 हजार की नकदी निकाल ली। चालक ने वाहन पर चढ़कर उसे शहर की ओर मोड़ दिया‌ और शहर की ओर आ गया।‌ परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी है। सूचना पाकर परिवार के लोग भी जिला अस्पताल पहुंचे। कोतवाली देहात और राम गांव थाने की पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

also read :अब एनआरसी होगा लागू , नागरिकता का बनेगा रजिस्टर

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com