नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अक्टूबर (शनिवार) को PM किसान सम्मान निधि योजना के तहत 18वीं किस्त जारी की है, जिसके तहत 9.4 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 2,000 रुपए की राशि ट्रांसफर की गई है। इस बार कुल 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि किसानों के खातों में भेजी गई है।
महाराष्ट्र के वाशिम से पीएम मोदी ने इस ट्रांसफर की घोषणा की, जिसमें महाराष्ट्र के 91.5 लाख किसानों को 2000 करोड़ रुपए से अधिक का सीधा लाभ मिला है।
PM किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार हर साल किसानों के अकाउंट में 6,000 रुपए की राशि तीन किस्तों में प्रदान करती है, जो इस प्रकार हैं:
पहली किस्त: अप्रैल-जुलाई के बीच
दूसरी किस्त: अगस्त-नवंबर
तीसरी किस्त: दिसंबर-मार्च
इस योजना के तहत सरकार अब तक 17 किस्तों में किसानों के खातों में 3 लाख करोड़ रुपए से अधिक की राशि ट्रांसफर कर चुकी है। यह योजना किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए लागू की गई है, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके।
किसानों ने इस कदम का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि सरकार आगे भी ऐसी योजनाओं के जरिए उनकी भलाई के लिए काम करती रहेगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal