Wednesday , February 19 2025
संसद शीतकालीन सत्र, अडाणी विवाद, संभल हिंसा, विपक्ष का प्रदर्शन, सपा-TMC हंगामा, किरेन रिजिजू बयान, संसद कार्यवाही, Parliament winter session, Adani controversy, Sambhal violence, opposition protest, SP-TMC boycott, Kiren Rijiju statement, Parliament proceedings, संसद का हंगामा, विपक्ष प्रदर्शन, अडाणी पर चर्चा, संभल हिंसा मामला, सपा का बयान, रिजिजू संसद, Parliament protest, Adani issue debate, Sambhal violence case, SP statement, Rijiju in Parliament, opposition walkout,
विपक्ष का संसद में हंगामा जारी

संसद में विपक्ष का प्रदर्शन: अडाणी और संभल हिंसा पर सरकार घिरी, सपा-TMC ने बनाई दूरी

“संसद में विपक्ष ने अडाणी विवाद और संभल हिंसा पर चर्चा की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। सपा और TMC ने दूरी बनाई। रिजिजू बोले- बहुमत से बिना चर्चा बिल पास कर सकते हैं।”

नई दिल्ली। नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के छठे दिन मंगलवार को विपक्षी सांसदों ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन अडाणी मामले और उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा पर चर्चा की मांग को लेकर किया गया। विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक के नेता इस प्रदर्शन में शामिल हुए, लेकिन सपा और TMC ने खुद को इससे अलग रखा।

TMC नेता कल्याण बनर्जी ने बताया कि समाजवादी पार्टी को मंगलवार को संभल हिंसा पर बोलने का मौका दिया जाएगा। वहीं, TMC बांग्लादेश से जुड़े मुद्दे पर चर्चा करेगी।

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा, “संसद चलाना जरूरी है। हम बहुमत के आधार पर बिना चर्चा के भी बिल पास कर सकते हैं, लेकिन ऐसा करना उचित नहीं है। विपक्ष का यह रवैया देशहित में नहीं है।”

रिजिजू ने आगे कहा कि 13 और 14 दिसंबर को लोकसभा में, और 16-17 दिसंबर को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा होगी।

सोमवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की अध्यक्षता में पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच बैठक हुई थी। बैठक में संसद की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने पर सहमति बनी थी। हालांकि, मंगलवार को संसद शुरू होते ही फिर से हंगामा शुरू हो गया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com