Monday , January 6 2025
जन कल्याण संकल्प, साधु हरिवंश गिरि, महाकुंभ प्रयागराज, 12 वर्षों तक हाथ ऊपर, प्रयागराज महाकुंभ, संत हरिवंश गिरि, जनहित का संकल्प, साधु की प्रतिज्ञा, हाथ ऊपर रखना, साधु संकल्प, प्रयागराज मेले, हरिवंश गिरि संकल्प, Prayagraj Kumbh, Harivansh Giri, Hand raised vow, Kumbh Mela 2025, Spiritual vow India, साधु हरिवंश गिरि की प्रतिज्ञा, प्रयागराज महाकुंभ में हरिवंश गिरि, 12 वर्षों तक हाथ ऊपर रखने का संकल्प, जन कल्याण के लिए हाथ उठाए साधु, साधु संकल्प प्रयागराज, spiritual vow by saint, Hand raised vow, Kumbh Mela saint vow,#जनकल्याण, #हरिवंशगिरि, #प्रयागराजमहाकुंभ, #साधुसंवृद्धि, #साधुकीप्रतिज्ञा, #महाकुंभ2025, #कुम्भमेला, #हरिवंशगिरिका12वर्षीयसंकल्प, #जनहित, #प्रयागराज,
साधु हरिवंश गिरि की प्रतिज्ञा

जन कल्याण के लिए 12 वर्षों तक एक हाथ ऊपर उठाए रखेंगे साधु हरिवंश गिरि

प्रयागराज। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में एक और साधु-संत ने सबका ध्यान आकर्षित किया है। संत दिगम्बर हरिवंश गिरि, जो पिछले पांच वर्षों से अपना एक हाथ ऊपर उठाए हुए हैं, ने अब 12 वर्षों तक इसे बनाए रखने का संकल्प लिया है। इस संकल्प का उद्देश्य जन कल्याण है और गिरि का मानना है कि इसके माध्यम से देश के विकास और उन्नति की दिशा में सकारात्मक बदलाव आएगा।

हरिवंश गिरि का कहना है, “हमने यह संकल्प लिया है कि हम जन कल्याण के लिए अपना एक हाथ ऊपर रखेंगे, ताकि हमारे देश का विकास हो और देश उन्नति की दिशा में अग्रसर हो।”

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com