Monday , January 6 2025
दिल्ली चुनाव 2025, पीएम मोदी की योजनाएं, आप बनाम बीजेपी, शीशमहल विवाद, BJP Delhi Development, AAP Corruption Allegations, Delhi Assembly Elections 2025, Modi's 12200 Crore Projects, नरेंद्र मोदी दिल्ली विकास योजनाएं, आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार के आरोप, डबल इंजन सरकार की अपील, BJP AAP Clash Delhi, Modi's Development Projects Delhi, Delhi Political Updates,
मंत्री नितिन अग्रवाल

आप-दा हटाएंगे, विकास लाएंगे : नितिन अग्रवाल

नई दिल्ली। दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। भाजपा नेता नितिन अग्रवाल ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की उपलब्धियों की सराहना की और आम आदमी पार्टी (AAP) पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए।

मंत्री नितिन अग्रवाल के सोशल मीडिया एकाउंट X पर

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दिल्लीवासियों को 12,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का तोहफा मिला है। इसमें झुग्गीवासियों को नए फ्लैट, बुनियादी ढांचे का विकास, और शहर के सौंदर्यीकरण जैसी योजनाएं शामिल हैं। बीजेपी का कहना है कि इन योजनाओं का उद्देश्य दिल्ली को स्वच्छ और विकसित राजधानी बनाना है।

नितिन अग्रवाल ने आप सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी विकास कार्यों में बाधा डाल रही है और भ्रष्टाचार में लिप्त है। उन्होंने आरोप लगाया कि आप सरकार ने मुख्यमंत्री के लिए करोड़ों रुपये का ‘शीशमहल’ बनवाया, जबकि जनता को राहत देने में नाकाम रही।

बीजेपी ने दिल्लीवासियों से आगामी चुनाव में एनडीए को समर्थन देकर ‘डबल इंजन सरकार’ बनाने की अपील की है। पार्टी का कहना है कि दिल्ली में केंद्र और राज्य सरकार के बीच तालमेल से तेज विकास संभव है।

AAP ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बीजेपी सिर्फ चुनावी एजेंडे के तहत झूठ फैला रही है। आप ने अपने कार्यकाल में शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली-पानी जैसे मुद्दों पर क्रांतिकारी काम करने का दावा किया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com