“दिल्ली में झुग्गीवासियों के लिए फ्लैट और 12,200 करोड़ की परियोजनाओं के जरिए विकास का दावा कर रही बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए।”
नई दिल्ली। दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। भाजपा नेता नितिन अग्रवाल ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की उपलब्धियों की सराहना की और आम आदमी पार्टी (AAP) पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए।
प्रधानमंत्री मोदी की 12,200 करोड़ की सौगात:
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दिल्लीवासियों को 12,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का तोहफा मिला है। इसमें झुग्गीवासियों को नए फ्लैट, बुनियादी ढांचे का विकास, और शहर के सौंदर्यीकरण जैसी योजनाएं शामिल हैं। बीजेपी का कहना है कि इन योजनाओं का उद्देश्य दिल्ली को स्वच्छ और विकसित राजधानी बनाना है।
AAP पर गंभीर आरोप:
नितिन अग्रवाल ने आप सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी विकास कार्यों में बाधा डाल रही है और भ्रष्टाचार में लिप्त है। उन्होंने आरोप लगाया कि आप सरकार ने मुख्यमंत्री के लिए करोड़ों रुपये का ‘शीशमहल’ बनवाया, जबकि जनता को राहत देने में नाकाम रही।
यह भी पढ़ें : BREAKING : “छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का बड़ा हमला, 8 जवान शहीद”
‘डबल इंजन की सरकार’ की अपील:
बीजेपी ने दिल्लीवासियों से आगामी चुनाव में एनडीए को समर्थन देकर ‘डबल इंजन सरकार’ बनाने की अपील की है। पार्टी का कहना है कि दिल्ली में केंद्र और राज्य सरकार के बीच तालमेल से तेज विकास संभव है।
आम आदमी पार्टी का जवाब:
AAP ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बीजेपी सिर्फ चुनावी एजेंडे के तहत झूठ फैला रही है। आप ने अपने कार्यकाल में शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली-पानी जैसे मुद्दों पर क्रांतिकारी काम करने का दावा किया।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।