Monday , January 6 2025
महाकुंभ, यूपी रोडवेज, श्रद्धालु, कर्मचारियों की ट्रेनिंग, पुलिस वेरिफिकेशन, अनुचित व्यवहार, कार्रवाई, रोडवेज कर्मचारी, प्रयागराज कुम्भ, Kumbh Mela 2025, UP Roadways, Pilgrims, Behavior Training, Police Verification, महाकुंभ श्रद्धालु, रोडवेज कर्मचारी, ट्रेनिंग, पुलिस वेरिफिकेशन, अनुचित व्यवहार, Kumbh Pilgrims, UP Roadways, Behavior Training, Police Verification #महाकुंभ, #यूपीरोडवेज, #श्रद्धालु, #कर्मचारी, #ट्रेनिंग, #पुलिसवेरिफिकेशन, #अनुचितव्यवहार, #कुम्भ2025, #UPRoadways, #Pilgrims, #BehaviorTraining, #PoliceVerification,
उत्तर प्रदेश रोडवेज ने महाकुंभ 2025 के लिए विशेष तैयारियां

श्रद्धालुओं से अनुचित व्यवहार किया तो रोडवेज कर्मियों पर गिरेगी गाज

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश रोडवेज ने महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर और सुरक्षित यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। इस बार, रोडवेज कर्मचारियों को विशेष रूप से स्किल और बिहेवियर ट्रेनिंग दी गई है, ताकि वे श्रद्धालुओं से अच्छा और सम्मानजनक व्यवहार कर सकें।

इसके अलावा, महाकुंभ में रोडवेज बस चालकों और परिचालकों का पुलिस वेरिफिकेशन भी कराया गया है, ताकि यात्रा में कोई अनहोनी न हो और श्रद्धालुओं को सुरक्षा का पूरा भरोसा रहे। रोडवेज अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि कोई कर्मचारी श्रद्धालुओं से अनुचित व्यवहार करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत विभागीय जांच होगी और जरूरत पड़ने पर कर्मचारी को नौकरी से भी निकाल दिया जाएगा।

रोडवेज की इस तैयारी का उद्देश्य महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाना और उन्हें एक सुरक्षित और सुखद यात्रा अनुभव प्रदान करना है। महाकुंभ के आयोजन में इस प्रकार की पहल श्रद्धालुओं को सम्मानित महसूस कराएगी और यात्रा को और भी सरल बनाएगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com