Friday , January 9 2026
सहारनपुर: होटल संचालक से 10.71 करोड़ की ठगी, जाने कैसे ?
सहारनपुर: होटल संचालक से 10.71 करोड़ की ठगी, जाने कैसे ?

सहारनपुर: होटल संचालक से 10.71 करोड़ की ठगी, जाने कैसे ?

सहारनपुर। जिले के थाना क्षेत्र में एक होटल संचालक के साथ 10.71 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने होटल संचालक से देहरादून में प्रॉपर्टी दिलवाने के नाम पर बड़ी रकम ऐंठी, और बाद में उनकी प्रॉपर्टी भी अपने नाम कर ली। यह धोखाधड़ी एक जटिल षड्यंत्र का हिस्सा थी, जिसमें आरोपियों ने होटल संचालक को ना केवल उसकी प्रॉपर्टी से वंचित किया, बल्कि उसने जिन प्रॉपर्टीज़ के बारे में दावा किया था, वे भी फर्जी निकलीं।

  1. सहारनपुर के होटल संचालक के साथ ठगी:
    होटल संचालक से आरोपियों ने कुल 10.71 करोड़ रुपये की रकम ठगी की। आरोपियों ने होटल संचालक को देहरादून में एक प्रॉपर्टी दिलवाने का झांसा दिया, लेकिन वास्तविकता में उस प्रॉपर्टी का कोई अस्तित्व ही नहीं था। इसके अलावा, उन्होंने होटल संचालक के अन्य संपत्तियों को भी अपने नाम करवा लिया।
  2. 9 प्रॉपर्टी का फर्जी हस्तांतरण:
    आरोपियों ने होटल संचालक की 9 अलग-अलग प्रॉपर्टीज़ अपने नाम करवाईं, जिनमें से अधिकांश फर्जी निकलीं। होटल संचालक को इन प्रॉपर्टीज़ के बदले कोई भी रकम नहीं दी गई। उनके साथ यह धोखाधड़ी इस हद तक बढ़ी कि आरोपियों ने उन प्रॉपर्टीज़ को भी अपने नाम कर लिया, जिनकी बिक्री के लिए होटल संचालक को कभी कोई भुगतान नहीं किया गया।
  3. देहरादून की प्रॉपर्टी का मामला भी फर्जी:
    होटल संचालक को जिन प्रॉपर्टी के बारे में आश्वासन दिया गया था, उनमें से एक प्रमुख प्रॉपर्टी देहरादून की थी। हालांकि, बाद में यह पता चला कि देहरादून में जिस प्रॉपर्टी की बात की जा रही थी, वह भी पूरी तरह से फर्जी थी और उसका कोई वजूद नहीं था।
  4. कुतुबशेर थाना पुलिस ने किया केस दर्ज:
    इस मामले में कुतुबशेर थाना पुलिस ने 9 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, धोखाधड़ी के तहत संपत्ति के दुरुपयोग और अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

पुलिस की कार्रवाई:

कुतुबशेर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की है। फिलहाल, मामले में 9 आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि ठगी के इस बड़े मामले में आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और इस धोखाधड़ी के सभी पहलुओं की जांच की जाएगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com