Friday , January 3 2025
आरोपों पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई

संभल हिंसा: SIT जांच और पुलिस पर बर्बरता के आरोपों पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई

प्रयागराज। संभल हिंसा मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट आज दो अहम जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करेगा।

पहली याचिका में घटना की जांच विशेष जांच दल (SIT) से कराने की मांग की गई है, जबकि दूसरी याचिका में हिंसा के दौरान मारे गए और गिरफ्तार किए गए लोगों की सूची सार्वजनिक करने की अपील की गई है।

SIT जांच की मांग और पुलिस बर्बरता के आरोप

पहली याचिका में याचिकाकर्ता ने पुलिस पर बर्बरता और अत्याचार का गंभीर आरोप लगाया है। याचिका में कहा गया है कि पुलिस ने निर्दोष लोगों को निशाना बनाया और मामले की निष्पक्षता के लिए SIT से जांच जरूरी है।

इसके अलावा, घटना के दौरान लापरवाही बरतने वाले पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग भी की गई है।

दूसरी याचिका: पारदर्शिता की अपील

दूसरी याचिका में हिंसा के दौरान मारे गए और गिरफ्तार किए गए लोगों की सूची जारी करने की अपील की गई है। याचिकाकर्ता का कहना है कि यह कदम न केवल पारदर्शिता सुनिश्चित करेगा, बल्कि पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने में भी मदद करेगा।

चीफ जस्टिस की बेंच करेगी सुनवाई

इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली बेंच करेगी। याचिकाओं में उठाए गए मुद्दों के मद्देनजर हाईकोर्ट का फैसला अहम माना जा रहा है।

संभल हिंसा के बाद से इस घटना ने पूरे प्रदेश में राजनीति और कानून-व्यवस्था को लेकर बहस छेड़ दी है। अब हाईकोर्ट की इस सुनवाई से उम्मीद की जा रही है कि मामले में निष्पक्ष और त्वरित न्याय का रास्ता साफ होगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com