Tuesday , December 24 2024
संभल हिंसा, जिया उर रहमान बर्क, सपा सांसद, इलाहाबाद हाईकोर्ट, अदालत में याचिका, सपा नेता, यूपी हिंसा, पुलिस जांच, कोर्ट सुनवाई, Sambhal violence, SP MP Jaya Ur Rahman Barq, Allahabad High Court, court petition, SP leader, UP violence, police investigation, court hearing, संभल हिंसा सपा सांसद, जिया उर रहमान HC, अदालत में याचिका, Sambhal violence SP MP, Jaya Ur Rahman HC, court petition, #SambhalViolence, #SPMP, #AllahabadHighCourt, #UPPolitics, #CourtHearing, #JayaUrRahmanBarq, #PoliticalNews
सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क

संभल हिंसा: सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क पहुंचे HC, 2 जनवरी को सुनवाई

लखनऊ। संभल हिंसा मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सांसद ने अदालत से राहत की गुहार लगाई है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 2 जनवरी की तारीख तय की है।

यह मामला हाल ही में संभल जिले में हुई हिंसा से जुड़ा है, जिसमें कुछ लोगों की जान गई और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा। पुलिस ने इस मामले में सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क समेत कई लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सांसद पर हिंसा भड़काने और भीड़ को उकसाने का आरोप है।

सांसद बर्क ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर खुद पर लगे आरोपों को खारिज करने और गिरफ्तारी से राहत देने की मांग की है। उन्होंने तर्क दिया है कि उन्हें राजनीतिक प्रतिशोध का शिकार बनाया जा रहा है और उनके खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं।

सांसद ने अपने वकील के जरिए अदालत से कहा कि वह निर्दोष हैं और हिंसा में उनकी कोई भूमिका नहीं है। बर्क ने पुलिस की जांच पर भी सवाल उठाए और इसे पक्षपातपूर्ण करार दिया।

संभल पुलिस का कहना है कि उनके पास सांसद के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं और वह मामले की जांच निष्पक्षता से कर रही है। पुलिस ने सांसद समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं में मामला दर्ज किया है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका पर संज्ञान लेते हुए 2 जनवरी को मामले की सुनवाई की तारीख तय की है। अब यह देखना होगा कि अदालत सांसद की याचिका पर क्या फैसला सुनाती है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com