मुंबई। 90 के दशक में संजय दत्त के साथ खलनायक बनाने वाले निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने कुछ दिनों पहले इस फिल्म का सिक्वल बनाने का एलान किया था।
खलनायक का ये सिक्वल सुभाष घई की कंपनी मुक्ता आर्ट्स और संजय दत्त की प्रोडक्शन कंपनी मिलकर बनाएगी।
खबर है कि संजय दत्त के साथ इस फिल्म में माधुरी दीक्षित भी मेहमान भूमिका में नजर आएंगी। खलनायक में संजय दत्त ने बल्लू और माधुरी ने गंगा का रोल किया था। इस बार खलनायक के रोल में एक युवा सितारे को कास्ट करने की खबर है।
90 के दशक में संजय दत्त-माधुरी दीक्षित की जोड़ी परदे पर भी हिट थी और परदे के पीछे भी उनके अफेयर की चर्चाएं गरम थी। संजय दत्त के बमकांड में जेल जाने के बाद माधुरी ने संजय के साथ रिश्ते तोड़ लिए थे।
माना जा रहा है कि खलनायक की सिक्वल में मेहमान भूमिका में काम करने को लेकर सुभाष घई ने माधुरी दीक्षित के साथ हाल ही में लंबी बातचीत की। बताया जा रहा है कि इस बारे में जल्दी ही अधिकारिक एलान होगा।