बिजनौर| विकासखंड नजीबाबाद और हल्दौर से प्रशासनिक मद के खाते से लाखों रुपये उड़ाने वाले एडीओ पंचायत विवेक शर्मा को निदेशक पंचायती राज ने निलंबित कर दिया है। एडीओ ने नजीबाबाद और हल्दौर ब्लॉक के एकल प्रशासनिक खाते से लाखों रुपये उड़ाए थे।
निदेशक पंचायतीराज अटल कुमार राय ने जांच के बाद नजीबाबाद ब्लॉक में कार्यरत रहे एडीओ पंचायत विवेक शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एडीओ ने नजीबाबाद ब्लॉक के प्रशासनिक मद खाते से लाखों की धनराशि 15 दिसंबर 2023 से 10 जून 2024 के मध्य कई बार में एकल हस्ताक्षर से निकाली थी।
नजीबाबाद से स्थानांतरण के बाद भी एडीओ द्वारा सरकारी खाते से धनराशि निकाली गई। इसके बाद जांच प्रक्रिया में हल्दौर विकासखंड से भी लाखों रुपये सरकारी खाते से उड़ाने का मामला प्रकाश में आया।
आरोप है कि एडीओ पंचायत विवेक शर्मा ने नजीबाबाद ब्लॉक के प्रशासनिक मद खाते से पांच लाख रुपये और विकास खंड हल्दौर के प्रशासनिक खाते से करीब 4.22 लाख रुपये की धनराशि एकल हस्ताक्षर से निकाली थी।
YOU MAY ALSO READ: पुतिन के बाद जॉर्जिया मलोनी का बड़ा बयान, भारत रुकवा सकता है रूस-युक्रेन युद्ध