नई दिल्ली। सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल-सऊद अपने दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर मंगलवार देर रात भारत पहुंचे।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पालम स्थित वायुसेना स्टेशन पर प्रिंस फैसल बिन फरहान का विमान उतरा।
अपने इस दौरे पर सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान अल सऊद बुधवार को दिल्ली के हैदराबाद हाउस में विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ बैठक करेंगे।
इस दौरान फैसल बिन फरहान भारत-सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी परिषद (एसपीसी) की राजनीतिक, सुरक्षा, सामाजिक और सांस्कृतिक समिति की दूसरी बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे।
उनकी यह यात्रा बहुआयामी भारत-सऊदी अरब द्विपक्षीय संबंधों को और गति प्रदान करेगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal