Tuesday , December 24 2024
एसपी रामनयन सिंह

नेपाल सीमा से सटे जिले की सुरक्षा होगी सख्त: एसपी रामनयन सिंह

बहराइच। जिले के नए पुलिस अधीक्षक (एसपी) रामनयन सिंह ने मंगलवार को अपना कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि बहराइच जिला नेपाल सीमा से सटा होने के कारण संवेदनशील है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। आम जनता की शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि पुलिस और जनता के बीच विश्वास कायम रहे।

एसपी ने बताया कि जिले की भौगोलिक स्थिति और बड़े क्षेत्रफल के कारण कई चुनौतियां हैं, लेकिन अन्य विभागों के साथ समन्वय बनाकर इन पर काबू पाया जाएगा। उन्होंने सभी समुदायों से सामाजिक समरसता बनाए रखने में सहयोग की अपील की।

प्रेस वार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा, ग्रामीण क्षेत्र के पुलिस अधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

संवेदनशीलता और समरसता के साथ, कानून-व्यवस्था बनाए रखना एसपी रामनयन सिंह की प्राथमिकता है।

रिपोर्ट: डॉ. डी. के. उपाध्याय

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com