शाहजहांपुर। UP के शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद थानाक्षेत्र में आज सरेबाजार एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गयी। व्यापारी को बचाने आये परिजनों को भी चाकू मारकर घायल कर दिया।
पुलिस ने मामले में चारो युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस अधीक्षक रमेश भारतीय ने बताया कि विकास पर अनुज गुप्ता, रम्पत, आशीष राठौर और नवाब ने हमला किया। उन्होंने विकास को चाकुओं से गोद डाला। विकास को बचाने में उसकी मां, बहन और भाई भी घायल हो गए हैं।
पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस बीच पुलिस ने दबिश लेकर मुख्य आरोपी अनुज को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन अन्य की तलाश कर रही है। घटना के पीछे प्रेम-प्रसंग बताया जा रहा है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal