Monday , December 9 2024
शाहरुख खान टैक्स, शाहरुख खान नेटवर्थ, विजय थलपति टैक्स, सलमान खान टैक्स भुगतान, अमिताभ बच्चन टैक्स, भारत के सबसे बड़े टैक्सपेयर्स, Hurun India Rich List 2024, Shah Rukh Khan tax, Shah Rukh Khan net worth, Vijay Thalapathy tax, Salman Khan tax payment, Amitabh Bachchan tax, India's top taxpayers, Hurun India Rich List 2024, शाहरुख टैक्स रिकॉर्ड, विजय थलपति की कमाई, बॉलीवुड टैक्सपेयर्स 2023, भारत के सबसे अमीर अभिनेता, Hurun Rich List शाहरुख, Shah Rukh tax record, Vijay Thalapathy earnings, Bollywood taxpayers 2023, richest actors in India, Hurun Rich List Shah Rukh,
शाहरुख खान ने बनाया सबसे अधिक टैक्स पयेर्स का रिकॉर्ड

शाहरुख खान ने दिया ₹92 करोड़ टैक्स, बने देश के सबसे बड़े टैक्सपेयर्स

नई दिल्ली। फॉर्च्यून इंडिया की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड के ‘किंग खान’ शाहरुख खान ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में ₹92 करोड़ का टैक्स भरकर देश के सबसे बड़े टैक्सपेयर्स में पहला स्थान हासिल किया है। शाहरुख की यह उपलब्धि उनके देशभक्ति और जिम्मेदारी के प्रति समर्पण को दिखाती है।

टैक्स भुगतान में साउथ के सुपरस्टार विजय थलपति दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने ₹80 करोड़ का टैक्स भरा। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने ₹75 करोड़ और मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने ₹71 करोड़ का योगदान दिया।

शाहरुख खान की कुल संपत्ति Hurun India Rich List 2024 के अनुसार ₹7300 करोड़ है। वह देश के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक हैं। उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट और बिजनेस वेंचर्स से आता है।

शाहरुख खान का यह कदम न केवल उनकी सामाजिक जिम्मेदारी को दर्शाता है, बल्कि उनके प्रशंसकों और अन्य हस्तियों को भी प्रेरित करता है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com