नई दिल्ली। ज़ी टीवी के शो ‘यारों की बारात’ में शाहरुख खान ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ का मशहूर डायलॉग बोले जाने को लेकर पर कमेंट किया है। ये शो रविवार 13 नवंबर को रात 8 बजे टेलीकास्ट होगा।
हाल के दिनों में जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत यात्रा पर आए थे, तो उन्होंने एक सार्वजनिक सभा में फिल्म डीडीएलजे का डायलॉग बोला था, ‘बड़े बड़े देशों में ऐसी छोटी छोटी बातें होती रहती हैं।’ जब शाहरुख से इस बारे में उनकी राय पूछी गई तो उन्होंने कहा कि वह एक शानदार पल था लेकिन ओबामा की डायलॉग डिलीवरी और बेहतर हो सकती थी।