“केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली की सीएम आतिशी को पत्र लिखकर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया। केंद्र की योजनाओं को रोकने और समस्याओं का समाधान न करने पर जताई नाराजगी।”
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए एक खुला पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने दावा किया कि दिल्ली सरकार ने कभी भी किसानों के हित में उचित निर्णय नहीं लिए।
शिवराज का बयान:
उन्होंने पत्र में लिखा, “मैं यह पत्र बहुत दुख के साथ लिख रहा हूं। आपकी सरकार ने न केवल किसानों के लिए कोई ठोस कदम उठाने से परहेज किया है, बल्कि केंद्र सरकार की किसान हितैषी योजनाओं को भी लागू करने से रोका है। आपकी सरकार को किसानों से कोई हमदर्दी नहीं है।”
दिल्ली सरकार पर आरोप:
शिवराज ने यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार को पहले भी किसानों की समस्याओं से अवगत कराया गया था, लेकिन इन समस्याओं के समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया।
किसान हितैषी योजनाओं का जिक्र:
केंद्रीय मंत्री ने केंद्र की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और अन्य कृषि विकास योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने इन्हें लागू करने में कोई रुचि नहीं दिखाई।
यह पत्र ऐसे समय में आया है जब दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच कई मुद्दों पर विवाद चल रहा है। राजनीतिक विशेषज्ञ इसे किसान हितैषी नीतियों के प्रति दोनों सरकारों की प्राथमिकताओं का टकराव मान रहे हैं।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal