Thursday , January 2 2025
शिवराज सिंह चौहान पत्र, दिल्ली किसान मुद्दे, आतिशी किसानों पर आरोप, केंद्र बनाम राज्य किसान योजनाएं, AAP सरकार किसान नीतियां, Shivraj Singh Chouhan letter, Delhi farmers issues, Atishi farmers allegations, Centre vs State farmers schemes, AAP government farmers policies, शिवराज पत्र आतिशी, किसान समस्याएं दिल्ली, केंद्र की योजनाएं रोकी, AAP सरकार किसान नीतियां, Shivraj letter to Atishi, farmers issues Delhi, Centre's schemes blocked, AAP government farmers policies, #शिवराजसिंहचौहान, #दिल्लीकिसान, #AAPसरकार, #किसानहित, #ShivrajSinghChouhan, #DelhiFarmers, #AAPGovernment, #FarmersWelfare,
कृषि मंत्री शिवराज सिंह

शिवराज सिंह चौहान का बयान: “केंद्र की योजनाओं को रोक रही है दिल्ली सरकार”

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए एक खुला पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने दावा किया कि दिल्ली सरकार ने कभी भी किसानों के हित में उचित निर्णय नहीं लिए।

शिवराज का बयान:

उन्होंने पत्र में लिखा, “मैं यह पत्र बहुत दुख के साथ लिख रहा हूं। आपकी सरकार ने न केवल किसानों के लिए कोई ठोस कदम उठाने से परहेज किया है, बल्कि केंद्र सरकार की किसान हितैषी योजनाओं को भी लागू करने से रोका है। आपकी सरकार को किसानों से कोई हमदर्दी नहीं है।”

दिल्ली सरकार पर आरोप:

शिवराज ने यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार को पहले भी किसानों की समस्याओं से अवगत कराया गया था, लेकिन इन समस्याओं के समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया।

किसान हितैषी योजनाओं का जिक्र:

केंद्रीय मंत्री ने केंद्र की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और अन्य कृषि विकास योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने इन्हें लागू करने में कोई रुचि नहीं दिखाई।

यह पत्र ऐसे समय में आया है जब दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच कई मुद्दों पर विवाद चल रहा है। राजनीतिक विशेषज्ञ इसे किसान हितैषी नीतियों के प्रति दोनों सरकारों की प्राथमिकताओं का टकराव मान रहे हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com