बलिया। जिले में डेंगू समेत कई अन्य संक्रामक बीमारियों का प्रसार होने लगा है। सबसे अधिक डेंगू के 59 मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग एलर्ट हो गया है। प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें सक्रिय हो गई हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी विजयपति द्विवेदी ने बताया कि इस वर्ष अब तक जनपद में स्क्रब टाइफस के चार मरीज पॉजिटिव पाये गये हैं। जिसमें से तीन मरीज हनुमानगंज ब्लाक के कुम्हैला के हैं। जबकि एक मरीज बॉसडीह ब्लाक के मिश्रौलिया का है। उन्होंने जेई के भी चार मरीज मिले हैं। जेई के ये मरीज बलिया शहर के जगदीशपुर, सीयर ब्लाक के सरयां, मनियर ब्लाक के उत्तर टोला नवका बाबा बस स्टैण्ड के पास तथा मुलायम हनुमानगंज ब्लाक के गड़वार रोड के हैं।
यह भी पढ़ें: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिए ये निर्देश, जानें क्या कहा…
वहीं, हनुमानगंज, रसड़ा, चिलकहर, सीयर, बांसडीह, बैरिया व सोहांव में लैप्टोस्पारोसिस नमाज बीमारी के बारह पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जबकि डेंगू के मरीज बलिया शहर, हनुमानगंज, बैरया तथा दुबहड़ के हैं। स्वास्थ्य विभाग इन बीमारियों से लड़ने के लिए मुस्तैदी से जुटा है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal