मऊ। शुक्रवार परेड पुलिस मऊ के अंतर्गत आज पुलिस अधीक्षक इलामारन ने पुलिस लाइन में आयोजित साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर उसका गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित पुलिस बल को शांति व्यवस्था बनाए रखने, फोर्स की तत्परता और तकनीकी संसाधनों के प्रभावी उपयोग को लेकर अहम दिशा-निर्देश दिए।
परेड के दौरान पुलिस अधीक्षक ने फोर्स को मानसिक और शारीरिक रूप से सदैव तैयार रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि दंगा नियंत्रण उपकरण जैसे हेलमेट, शील्ड, गैस गन आदि को हर समय सक्रिय अवस्था में रखें ताकि आकस्मिक परिस्थितियों से तत्काल निपटा जा सके। इसके साथ ही उन्होंने ड्रोन कैमरा, पीआरवी वाहनों की स्थिति, हूटर, लाइट, मेडिकल किट, फायर एक्सटिंग्विशर और एंटी राइट इक्विपमेंट की जांच की।

👉 Read it also : जरवल चेयरमैन और पति की अग्रिम जमानत खारिज, गिरफ्तारी का खतरा मंडराया
पीआरवी कर्मियों को निर्देशित किया गया कि वे गंभीर और महिला संबंधित घटनाओं पर तत्काल प्रतिक्रिया दें। साथ ही, घटनास्थल को सुरक्षित करने हेतु क्राइम सीन किट का सही इस्तेमाल करें। रिस्पॉन्स टाइम और GPS प्रतिशत में सुधार के लिए भी आवश्यक उपाय किए जाएं।
इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन परिसर और विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई और कार्यालयीय व्यवस्था की समीक्षा की। प्रतिसार निरीक्षक को साफ-सफाई और व्यवस्थागत सुधार हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर अंजनी कुमार पांडेय, क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद शीतला प्रसाद पांडेय सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link