Friday , May 9 2025
Indian army

सियालकोट में दहशत, ट्रेनों पर टूट पड़े लोग — पाकिस्तान में भगदड़

जम्मू LOC से लगे इलाकों में बढ़ी गतिविधि, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का दिखा असर

भारतीय सेना द्वारा 22 अप्रैल के पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर का असर पाकिस्तान के भीतर साफ नजर आने लगा है। इस कार्रवाई के 24 घंटे के भीतर सियालकोट में भगदड़ की स्थिति बन गई। जम्मू के सांभा सेक्टर से सटे इस पाकिस्तानी शहर में बुधवार रात से ही भय और अफरा-तफरी का माहौल है।

स्थानीय रिपोर्ट्स और उपलब्ध वीडियो में देखा गया कि आम जनता रेलवे स्टेशनों पर इस तरह उमड़ी जैसे जान बचाने की जद्दोजहद कर रही हो। लोग ट्रेनों की छतों और खिड़कियों से लटककर सुरक्षित इलाकों की ओर भागते नजर आए। घटनास्थल से आए वीडियो में “अल्लाह-अल्लाह” के नारे लगाते नागरिक भयभीत दिखे।


लगातार हो रही गोलीबारी से सीमावर्ती इलाकों में तनाव

मंगलवार रात और बुधवार दिनभर, पाकिस्तानी सेना द्वारा जम्मू सेक्टर के सीमावर्ती गांवों में भारी गोलीबारी की गई। इसमें पांच भारतीय सैनिकों के साथ-साथ कुछ स्थानीय नागरिकों के हताहत होने की खबरें हैं। जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने सीमापार सटीक जवाब दिया है, जिससे पाकिस्तान की चौकियों को भारी नुकसान हुआ है।

भारतीय सेना के सूत्रों के अनुसार, सियालकोट पाकिस्तान के आतंकी संगठनों का बड़ा अड्डा बन चुका है। यहां से जैश-ए-मोहम्मद (JeM), लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और हिज्बुल मुजाहिद्दीन (HM) जैसे संगठनों की घुसपैठ की गतिविधियां लंबे समय से जारी हैं। दिल्ली को भेजी गई इंटेलिजेंस रिपोर्टों में यह पुष्टि की गई है कि इन संगठनों के ट्रेनिंग कैंप इसी इलाके में सक्रिय हैं।


‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तान में हड़कंप

सैन्य सूत्रों की मानें तो ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की विशेष इकाइयों ने कुछ आतंकियों के ठिकानों पर सफलतापूर्वक प्रहार किए हैं। इससे आतंकियों का नेटवर्क हिल गया है और इसका मनोवैज्ञानिक असर पाकिस्तानी जनता पर भी पड़ रहा है। सियालकोट में फैली भगदड़ इसी का प्रमाण है।

भारतीय सुरक्षा बलों की कार्रवाई अब केवल सीमाओं तक सीमित नहीं रही, बल्कि अब इसका प्रभाव पाकिस्तानी प्रशासन और आम नागरिकों के मनोबल पर भी साफ नजर आने लगा है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com