Thursday , May 22 2025
...

बाल रचनात्मकता से भरा समर कैंप, सादुल्लानगर के विद्यालय में विविध गतिविधियाँ

बलरामपुर जिले के सादुल्लानगर स्थित पी एम श्री कम्पोजिट कन्या विद्यालय में इन दिनों एक विशेष समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप बच्चों की रचनात्मकता, बौद्धिक विकास और नैतिक शिक्षा को ध्यान में रखकर आयोजित किया गया है। पी एम श्री कम्पोजिट कन्या विद्यालय समर कैंप में छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया।

समर कैंप की शुरुआत एक योग सत्र से हुई, जिसमें बच्चों ने ध्यान और विभिन्न आसनों के माध्यम से शारीरिक और मानसिक संतुलन का अभ्यास किया। इसके बाद उन्हें पुस्तकालय में रोचक कहानियाँ सुनने, पढ़ने और साझा करने की प्रेरणा दी गई। बच्चों ने इनडोर गेम्स, विज्ञान और पर्यावरण पर आधारित खेलों में भी भाग लिया, जिससे उनका व्यवहारिक ज्ञान बढ़ा।

👉 Read it also : पीजीआई में हुई रेल प्रतियोगिता, जानें क्यों ?

कैंप में बच्चों को स्मार्ट क्लास और टैबलेट्स के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों से जुड़ी प्रेरक वीडियो दिखाई गईं। विज्ञान और गणित की किट्स के माध्यम से ‘सीखते हुए करना’ यानी Learning by Doing की पद्धति अपनाई गई। इससे बच्चों में खोज की प्रवृत्ति और विषयों के प्रति रुचि जागृत हुई। क्राफ्ट गतिविधियों में बच्चों ने रंगीन चार्ट, स्केच पेन और क्रेयॉन्स से सुंदर कलाकृतियाँ तैयार कीं।

ICT लैब में विज्ञान और गणित से जुड़ी रोचक गतिविधियाँ कराई गईं, वहीं पर्यावरण संरक्षण की जानकारी भी दी गई। चित्र रंगने की गतिविधि के माध्यम से बच्चों की कल्पनाशक्ति को नया आयाम मिला। LBD (Learning by Doing) कार्यक्रम से जुड़ी हर गतिविधि को बारीकी से लागू किया गया।

कैंप की एक खास बात यह रही कि वॉलंटियर्स के सहयोग से बच्चों को संगीत वाद्ययंत्रों की जानकारी, कोडिंग की बुनियादी समझ और तकनीकी नवाचारों से भी परिचित कराया गया। इस समर कैंप ने बच्चों में रचनात्मकता, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी के भाव को मजबूती से विकसित किया।

इस अवसर पर विद्यालय के अनुदेशक मघई राम, अरविंद कुमार, अनीता देवी, शिक्षा मित्र दीपशिखा और जुनैद अहमद उपस्थित रहे। उनका मार्गदर्शन बच्चों के लिए अत्यंत लाभकारी रहा।

📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com