सोना फिर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है, जिससे निवेशकों और खरीदारों में हलचल बढ़ गई है।
MCX पर सोना पहली बार 98,000 रुपये के आंकड़े को पार कर गया।
सोना वायदा ने आज ₹98,753 प्रति 10 ग्राम का नया रिकॉर्ड बनाया।
यह अब तक की सबसे ऊँची कीमत है, जिसने बाजार में नई उम्मीदें और चिंता दोनों को जन्म दिया है।
Read it also : यूपी में वाहन खरीदना हुआ महंगा, मोटरयान कर में बढ़ोतरी
सोना फिर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा और इसकी वायदा कीमत में लगभग ₹1,400 की तेज़ बढ़ोतरी देखी गई।
यह उछाल एक ही दिन में दर्ज हुआ, जिससे ट्रेडर्स और निवेशक हैरान हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने ने नई ऊंचाई को छुआ है।
COMEX गोल्ड की कीमतें पहली बार $3,500 के स्तर के पार निकल गईं।
विशेषज्ञों के अनुसार, वैश्विक अनिश्चितता और डॉलर में कमजोरी के चलते सोने की मांग लगातार बढ़ रही है।
सोना फिर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा होने से निवेशकों में सुरक्षित संपत्ति की ओर झुकाव और बढ़ गया है।
साथ ही, भारत में आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए सोने की कीमतों में और उतार-चढ़ाव की संभावना जताई जा रही है।
मौजूदा तेजी ने रिटेल खरीदारों की जेब पर भी असर डालना शुरू कर दिया है।
यदि यह ट्रेंड जारी रहा तो सोने की कीमतों में और इजाफा संभव है।
विशेषज्ञों की राय में, जियो-पॉलिटिकल तनाव और सेंट्रल बैंकों की खरीदारी भी सोने की कीमतों को सपोर्ट कर रही है।
सोना फिर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा और इसकी चमक अभी और तेज हो सकती है, ऐसा निवेश जगत मान रहा है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal