Saturday , December 28 2024
सपा मुखिया अखिलेश यादव

सपा का प्रतिनिधि मंडल जाएगा संभल, सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर भी दर्ज है हिंसा भड़काने का केस

लखनऊ। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी का 12 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल संभल भेजने का निर्णय लिया है। यह फैसला हाल ही में संभल में हुई घटना के मद्देनजर लिया गया।

प्रतिनिधि मंडल में शामिल प्रमुख नेताओं में संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क भी शामिल हैं, जिन पर हाल ही में हिंसा भड़काने का केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा माता प्रसाद पांडे, नेता प्रतिपक्ष विधानसभा, लाल बिहारी यादव, नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद, जावेद अली, राज्यसभा सांसद, और हरिंदर मलिक, लोकसभा सांसद जैसे बड़े नाम भी टीम का हिस्सा हैं।

संभल में हालिया विवाद और हिंसा के मामले को लेकर सपा इस प्रतिनिधि मंडल को वहां भेजकर स्थिति का जायजा लेगी। पार्टी नेतृत्व का कहना है कि यह कदम न्याय और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

सपा ने कहा कि इस कदम से सरकार और प्रशासन की भूमिका पर भी निगरानी रखी जाएगी। पार्टी ने यह भी स्पष्ट किया कि इस मामले में किसी भी प्रकार की राजनीतिक दबाव की अनदेखी नहीं की जाएगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com