Thursday , February 20 2025
रैली निकाल कर किया सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ

एसपी ने बाईक रैली” निकाल कर सड़क सुरक्षा ‘यातायात माह” 2024 का किया आगाज

गोंडा। शनिवार को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के द्वारा “यातायात माह” के तहत यातायात कर्मी, होमगार्ड व पी0आर0डी0 के जवानों के साथ स्वंय बाईक रैली निकालकर *सड़क सुरक्षा यातायात माह नवंबर का शुभारम्भ किया गया।

बाइक रैली एकता चौक से शुरू होकर पाण्डेय बाजार, सद्भावना चौकी, मनकापुर तिराहा, महराजगंज चौकी, गुड्डूमल्ल चौराहे से होते हुए थाना कोतवाली नगर में समाप्त हुई। जिससे आम जनता को यातायात नियमों की जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया ।

यातायात नियमों का पालन करके सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। एसपी द्वारा रैली के दौरान आम जनमानस व वाहन चालको को संबोधित करते हुए यातायात नियमों के पालन करने कराने का संदेश दिया गया ।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, क्षेत्राधिकारी नगर सौरभ वर्मा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर मनोज कुमार पाठक, यातायात प्रभारी जगदम्बा गुप्ता, होमगॉर्ड व पी0आर0डी0 के जवान आदि मौजूद रहे।


E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com