“लखनऊ में त्योहारों के मद्देनजर अवैध शराब पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में 20 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई और 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जानें अधिक।”
लखनऊ । उत्तर प्रदेश शासन और आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार, पुलिस आयुक्त और जिलाधिकारी लखनऊ के निर्देशन में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री, और तस्करी पर रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। त्योहारों के मद्देनजर लखनऊ के विभिन्न इलाकों में सघन छापेमारी की जा रही है ताकि अवैध मदिरा के व्यापार पर रोक लगाई जा सके।
आबकारी विभाग के जिला अधिकारी लखनऊ के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक अभिषेक सिंह, क्षेत्र 4 लखनऊ, अपनी टीम और पुलिस बल के साथ थाना माल के अंतर्गत आने वाले गाँव केडोरा, रामनगर, और कल्याणपुर में दबिश दी। संदिग्ध घरों, खेतों, बगीचों और तालाबों के किनारे छानबीन के दौरान 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। इसके अलावा, आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के अंतर्गत 2 अभियोग पंजीकृत कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
आगे भी जारी रहेगा प्रवर्तन अभियान – जिला आबकारी अधिकारी का कहना है कि लखनऊ में अवैध मदिरा के निर्माण और व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। त्योहारों को ध्यान में रखते हुए ऐसे अवैध कार्यों पर रोकथाम सुनिश्चित करने के लिए इस तरह की छापेमारी आगे भी जारी रहेगी।