Monday , January 13 2025
गाजीपुर मकर संक्रांति, गंगा घाट सुरक्षा, गाजीपुर गंगा स्नान, मकर संक्रांति 2025, गाजीपुर सुरक्षा इंतजाम, गंगा घाट सफाई, गाजीपुर एसडीएम, गाजीपुर पुलिस व्यवस्था, मकर संक्रांति उत्सव, Ganga Snan, Makar Sankranti Ganga Ghats, Gaziabad security arrangements, Makar Sankranti in Gazipur, Ganga bath safety, SDM Gazipur, Ganga Snan arrangements, Ganga flood safety, Gazipur news, Ganga cleaning arrangements, Gaziabad Makar Sankranti, गंगा घाट सुरक्षा व्यवस्था, गाजीपुर मकर संक्रांति 2025, गंगा स्नान गाजीपुर, मकर संक्रांति स्नान घाट, एसडीएम गाजीपुर निरीक्षण, गाजीपुर सुरक्षा इंतजाम, गंगा घाट सफाई, गाजीपुर पुलिस व्यवस्था, गंगा स्नान 2025, Makar Sankranti Security Ghats, Ganga Safety Measures Gazipur, Gazipur Police Arrangements, Ganga Bath Makar Sankranti, Gaziabad Medical Facilities, Ganga Bath Arrangements in Gazipur, Ganga Ghats arrangements 2025, Makar Sankranti at Ganga Ghats, Gazipur Cleaning Arrangements,

गाजीपुर में मकर संक्रांति पर गंगा घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था का विशेष इंतजाम

गाज़ीपुर, 13 जनवरी: मकर संक्रांति के मौके पर गाजीपुर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिला मुख्यालय के अलावा सैदपुर, जमानियां और मुहम्मदाबाद तहसीलों के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं के स्नान के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। इस मौके पर जमानियां तहसील में प्रमुख गंगा घाटों पर विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं, जहां हजारों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।

सोमवार को उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने जमानियां तहसील के गंगा घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने घाटों की सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा सुविधाओं के बारे में पुलिस और नगर पालिका प्रशासन को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि सर्दी के मौसम को देखते हुए अलाव की व्यवस्था की जाए और स्वास्थ्य सेवाएं भी सक्रिय रूप से उपलब्ध रहें। इसके साथ ही घाटों पर प्रकाश व्यवस्था का भी ध्यान रखा जाए।

एसडीएम ने नाविकों के साथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा के उपायों पर भी चर्चा की और सभी आवश्यक दवाओं के साथ मेडिकल टीम और एम्बुलेंस को सक्रिय रखने की बात की। उन्होंने कहा कि सभी स्नान घाटों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो।

गाजीपुर जिला प्रशासन के प्रयासों से मकर संक्रांति के दिन गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्नान का अवसर मिलेगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com