Friday , December 13 2024
रफ्तार का कहर

बहराइच में रफ्तार का कहर: सड़क हादसों में चचेरे भाइयों समेत चार की मौत, तीन घायल


बहराइच जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसे हो गए। हादसों में चचेरे भाइयों और तीन वर्षीय बालिका समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि किशोर समेत तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कस्बा निवासी नैतिक सोनी (16) पुत्र जग्गू सोनी अपने चचेरे भाई ओम सोनी (15) पुत्र लड्डू सोनी गुरुवार रात 8.40 बजे स्कूटी से जा रहे थे। पयागपुर थाना क्षेत्र के मुंडेरवा ठकुराइन गांव के पास अज्ञात वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में नैतिक सोनी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ओम सोनी घायल हो गए।

घायल को पुलिस ने सीएचसी पयागपुर में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया। लेकिन लखनऊ में इलाज के दौरान चचेरे भाई की भी मौत हो गई। हादसे की जानकारी होने पर विधायक सुभाष त्रिपाठी के पुत्र निशंक त्रिपाठी भी अस्पताल पहुंचे। थानाध्यक्ष करुणाकर पांडेय ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार नैतिक सोनी की मौके पर मौत हुई है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर जांच की जाएगी।

उधर बाराबंकी जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सनावा निवासी कमलेश पुत्र राम अवतार गांव निवासी राजेन्द्र पुत्र मंशा राम के साथ बाइक से गुरुवार को जिले के हुजूरपुर थाना क्षेत्र बसंतपुर गांव में रिश्तेदारी में जा रहे थे। जबकि जिला मुख्यालय से हुजूरपुर थाना क्षेत्र के गौर गांव निवासी भूरे पुत्र रमजान और बेटा सलमान बाइक से गांव जा रहे थे। हुजूरपुर मार्ग पर गंगटहिया पुल पर बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाराबंकी निवासी कमलेश की मौत हो गई। जबकि मृतक के साथी राजेंद्र, भूरे और सलमान घायल हो गए।

उधर रूपईडीहा थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव निवासी जया (3) पुत्री शाहिद को गांव में आए बारात के वाहन ने रौंद दिया। बालिका को सीएचसी में भर्ती कराया गया। लेकिन हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज लाते समय रास्ते में बालिका की मौत हो गई। थानाध्यक्ष दद्दन सिंह ने बताया कि बरात के वाहन ने बालिका को रौंद दिया था। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रिपोर्ट: डॉ. डी. के. उपाध्याय

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com