Thursday , December 26 2024
समाजवादी पार्टी, MVA, शिवसेना UBT, बाबरी मस्जिद, अबु आजमी, महाराष्ट्र, I.N.D.I.A, गठबंधन, भाजपा, Samajwadi Party, MVA, Shiv Sena UBT, Babri Masjid, Abu Azmi, Maharashtra, I.N.D.I.A, alliance, BJP, समाजवादी पार्टी, MVA, बाबरी मस्जिद, शिवसेना UBT, अबु आजमी, गठबंधन, भाजपा, Samajwadi Party, MVA, Babri Masjid, Shiv Sena UBT, Abu Azmi, alliance, BJP,
सपा महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष

बाबरी विध्वंस मुद्दे पर महाराष्ट्र में I.N.D.I.A गठबंधन में फूट, समाजवादी पार्टी MVA से अलग हुई

महाराष्ट्र में I.N.D.I.A गठबंधन में बाबरी मस्जिद ढहाए जाने के मुद्दे पर विवाद पैदा हो गया है। शिवसेना (UBT) द्वारा एक अखबार में बाबरी मस्जिद को ढहाने वाले लोगों को बधाई देने के बाद समाजवादी पार्टी ने गठबंधन से अलग होने का ऐलान किया है। अबु आजमी, समाजवादी पार्टी के प्रमुख, ने कहा कि शिवसेना (UBT) की इस विचारधारा से पार्टी का कोई संबंध नहीं है और उन्होंने MVA गठबंधन से अलग होने का फैसला लिया।

अबु आजमी ने कहा कि शिवसेना (UBT) और भाजपा की विचारधारा में कोई अंतर नहीं है। उन्होंने कहा, “अगर MVA गठबंधन में कोई ऐसी बात कर सकता है तो भाजपा में क्या फर्क रह गया?” उन्होंने ये भी कहा कि समाजवादी पार्टी कभी भी सांप्रदायिकता के खिलाफ रही है और रहेगी।

अबु आजमी ने बयान दिया कि 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद को ढहाने का उद्देश्य संविधान को नकारना था, और शिवसेना (UBT) ने उस समय को महिमामंडित करने वाली पोस्ट की। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं से यह साबित होता है कि दोनों दलों के विचार एक जैसे हैं।

समाजवादी पार्टी की दो सीटें महाराष्ट्र विधानसभा में हैं, और अब पार्टी ने गठबंधन से बाहर निकलने का फैसला लिया है। अबु आजमी के बयान और शिवसेना (UBT) के पोस्ट के बाद यह निर्णय लिया गया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com