समाजवादी पार्टी को जम्मू-कश्मीर में कुल पड़े वोट का 0.14 फीसदी (8,198) वोट मिला है। सपा की 20 सीटों पर जमानत जब्त हो गई।
इनमें 16 सीटों पर 500 से भी कम वोट मिले हैं। सिर्फ बांदीपोरा से चुनाव लड़ रहे गुलाम मुस्तफा ने 1695 वोट हासिल किए हैं।
बांदीपोरा के अलावा करनाह में 735, बारामुला में 604 और कुपवाड़ा में 591 वोट मिले हैं।
Also read: हरियाणा में कांग्रेस की हार: सपा प्रवक्ता का आकलन
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal