सिद्धार्थनगर। SSB द्वितीय वाहिनी के जवानों ने फिर सीमाई पत्रकार को उठाया है। पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक से इसकी शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि इससे पूर्व भी एसएसबी उसे चरस रखने के आरोप में जेल भेज चुकी है। पत्रकारों ने पत्र में आरोप लगाया है कि SSB फिर पत्रकार के विरुद्ध कोई साजिश रच सकती है और उसे किसी मामले में फंसा सकती है।
इससे पहले वर्ष 2009 में भी एसएसबी ने साजिश रचकर उसे फंसाया था। रविवार को एसएसबी ने उसे फिर कपिलवस्तु कोतवाली के अलीगढ़वा कस्बे में एक चाय की दुकान पर कथित रूप से मारा पीटा और अपने साथ कैंप लेते गयी। वहां मौजूद लोगों ने इसका विरोध किया तो उन्हें भी मारापीटा।
उन्होंने आशंका व्यक्त किया है कि कहीं उनके रिपोर्टर के विरुद्ध एसएसबी फिर कोई साजिश न रचे। पुलिस अधीक्षक को सौंपे गए पत्र में 15 से अधिक पत्रकारों के हस्ताक्षर मौजूद हैं।
पुलिस अधीक्षक राकेश शंकर का कहना है कि वह प्रकरण की जांच कराएंगे, जो भी दोषी मिलेगा, उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।