Sunday , November 24 2024
प्रदेश स्तरीय सब जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ. अम्बेडकर स्टेडियम में
प्रदेश स्तरीय सब जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ. अम्बेडकर स्टेडियम में

प्रदेश स्तरीय सब जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ. अम्बेडकर स्टेडियम

अमेठी/मुंशीगंज: डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में बुधवार को प्रदेश स्तरीय सब जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता 2024 का आगाज हुआ। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के विभिन्न 16 मंडलों की टीमों ने भाग लिया है। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी (डीएम) निशा अनंत और पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनूप कुमार सिंह ने किया। यह प्रतियोगिता 9 नवम्बर तक चलेगी।

प्रतियोगिता की शुरुआत और उद्घाटन: खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश और उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के समन्वय से आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी निशा अनंत और पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह में डीएम और एसपी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की।

डीएम निशा अनंत ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों से कहा कि “आप सभी टीम भावना से खेलें और पूरे मेहनत और लगन के साथ अपने कौशल का प्रदर्शन करें।” उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि, “खेल के साथ-साथ पढ़ाई भी महत्वपूर्ण है, इसलिए आप पढ़ाई पर भी ध्यान दें और उसमें भी कड़ी मेहनत करें।”

प्रतियोगिता का उद्देश्य और प्रतिभागी: यह प्रतियोगिता 6 से 9 नवम्बर तक आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रदेश के 16 मंडलों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उप क्रीड़ाधिकारी मुशर्रफ़ खां ने बताया कि इस प्रतियोगिता का समापन 9 नवम्बर को होगा, और विजेता टीम को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।

प्रतियोगिता के आयोजन में शामिल अधिकारी: इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अयोध्या मंडल चंचल मिश्रा, मंडल सचिव हैंडबॉल संघ प्रमेंद्र सिंह, इंटरनेशनल कोच मोहम्मद तौहीन, सहसचिव उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ अमित पांडे, जिला ओलंपिक संघ अमेठी के संदीप सिंह, और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

समारोह का संचालन: कार्यक्रम का संचालन डॉ. अब्दुल हमीद ने किया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

समाप्ति: प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों को खेल के साथ-साथ आत्मविश्वास और टीम भावना के महत्व के बारे में भी बताया गया। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल शारीरिक विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि युवा खिलाड़ियों के मानसिक और भावनात्मक विकास के लिए भी सहायक होती हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com