Monday , January 6 2025
बरेली रिश्वत मामला, हेड कॉन्स्टेबल चूहे कहानी, रिश्वत नोट कुतरने का दावा, लेखपाल रिश्वत केस, यूपी पुलिस भ्रष्टाचार, कोर्ट में रिश्वत नोट विवाद, Bareilly bribery case, Head constable rat story, Bribe money chewed by rats, Lekhpal bribery incident, UP Police corruption, Bribe money court controversy, रिश्वत केस बरेली, चूहे और रिश्वत नोट, हेड कॉन्स्टेबल का बयान, यूपी पुलिस रिश्वत केस, Bribery case Bareilly, Rats and bribe money, Head constable statement, UP Police bribery case, #रिश्वत_मामला, #बरेली_पुलिस, #चूहों_की_कहानी, #BareillyBriberyCase, #UPPolice, #CorruptionCase, #RatStory,
नोटों को बताया चूहों का शिकार

हेड कॉन्स्टेबल का अजीब दावा, कहा – चूहों ने कुतर दिए नोट..

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के नवाबगंज थाने में रिश्वत के नोट बदलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक हेड कॉन्स्टेबल ने अदालत में दावा किया कि थाने में रखे रिश्वत के 500-500 रुपये के नोट चूहों ने कुतर दिए। इसके बाद उसने कोर्ट में अन्य नोट पेश कर दिए। जांच में यह खुलासा हुआ कि हेड कॉन्स्टेबल ने जानबूझकर रिश्वत के असली नोटों को बदलकर नए नोट कोर्ट में पेश किए।

12 फरवरी 2021 को भ्रष्टाचार निवारण संगठन (ACO) ने नवाबगंज तहसील के एक लेखपाल को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। लेखपाल के पास से 500-500 रुपये के 20 नोट बरामद हुए थे। इसके अलावा 80,361 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन, आधार कार्ड और पैन कार्ड भी जब्त किए गए थे। सभी सामान नवाबगंज थाने में हेड कॉन्स्टेबल उदयवीर सिंह की जिम्मेदारी में जमा कराए गए थे।

एएसपी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि अदालत के आदेश पर जब रिश्वत के नोट कोर्ट में पेश करने का समय आया, तो हेड कॉन्स्टेबल ने 500 रुपये के 20 अलग-अलग नोट जमा किए। पूछताछ में उसने दावा किया कि असली नोट थाने में रखे थे, जिन्हें चूहों ने कुतर दिया। हालांकि, जांच में यह बात साबित हुई कि नोट बदलकर कोर्ट में पेश किए गए।

एसपी सिटी मानुष पारीख की जांच में सामने आया कि हेड कॉन्स्टेबल ने लेखपाल को फायदा पहुंचाने के लिए आपराधिक कृत्य किया। शनिवार को कॉन्स्टेबल उदयवीर सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई।

यह पहली बार नहीं है जब सरकारी संपत्ति के नुकसान के लिए चूहों को जिम्मेदार ठहराया गया हो। इससे पहले भी कई थानों में शराब की बोतलें और अन्य सामान चूहों द्वारा कुतरने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com