“बरेली में रिश्वत के नोटों को बदलने का मामला सामने आया। हेड कॉन्स्टेबल ने कोर्ट में सफाई दी कि थाने में रखे नोट चूहों ने कुतर दिए। घटना पर कोर्ट ने कड़ी प्रतिक्रिया दी।”
बरेली में रिश्वत कांड: चूहों की आड़ में नोट बदलने का मामला उजागर
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के नवाबगंज थाने में रिश्वत के नोट बदलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक हेड कॉन्स्टेबल ने अदालत में दावा किया कि थाने में रखे रिश्वत के 500-500 रुपये के नोट चूहों ने कुतर दिए। इसके बाद उसने कोर्ट में अन्य नोट पेश कर दिए। जांच में यह खुलासा हुआ कि हेड कॉन्स्टेबल ने जानबूझकर रिश्वत के असली नोटों को बदलकर नए नोट कोर्ट में पेश किए।
रिश्वत में गिरफ्तार हुआ था लेखपाल
12 फरवरी 2021 को भ्रष्टाचार निवारण संगठन (ACO) ने नवाबगंज तहसील के एक लेखपाल को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। लेखपाल के पास से 500-500 रुपये के 20 नोट बरामद हुए थे। इसके अलावा 80,361 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन, आधार कार्ड और पैन कार्ड भी जब्त किए गए थे। सभी सामान नवाबगंज थाने में हेड कॉन्स्टेबल उदयवीर सिंह की जिम्मेदारी में जमा कराए गए थे।
कोर्ट में पेश किए गए नकली नोट
एएसपी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि अदालत के आदेश पर जब रिश्वत के नोट कोर्ट में पेश करने का समय आया, तो हेड कॉन्स्टेबल ने 500 रुपये के 20 अलग-अलग नोट जमा किए। पूछताछ में उसने दावा किया कि असली नोट थाने में रखे थे, जिन्हें चूहों ने कुतर दिया। हालांकि, जांच में यह बात साबित हुई कि नोट बदलकर कोर्ट में पेश किए गए।
एफआईआर दर्ज
एसपी सिटी मानुष पारीख की जांच में सामने आया कि हेड कॉन्स्टेबल ने लेखपाल को फायदा पहुंचाने के लिए आपराधिक कृत्य किया। शनिवार को कॉन्स्टेबल उदयवीर सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई।
चूहों पर पहले भी आरोप
यह पहली बार नहीं है जब सरकारी संपत्ति के नुकसान के लिए चूहों को जिम्मेदार ठहराया गया हो। इससे पहले भी कई थानों में शराब की बोतलें और अन्य सामान चूहों द्वारा कुतरने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal