Monday , April 29 2024

लगातार अपने वायदों से पलट रहे नीतीश कुमार: सुशील मोदी

suपटना। बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने नीतीश सरकार पर अपने निर्णयों से पलटने का आरोप लगाया है । 

सुशील मोदी ने बुधवार को यहां कहा कि जिस प्रकार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्थर उत्खनन पर रोक के निर्णय को वापस लिया, विधायक निधि को खत्म करने के बाद नाम बदल कर दुबारा लागू किया,

जदयू सदस्यता अभियान में एक सदस्य, एक पौधारोपण की अनिवार्यता को खत्म किया, उसी प्रकार अब सैनिकों को शराब आपूर्ति में छूट देकर पूर्ण शराबबंदी के अपने वादों से पलट रहे हैं।

नीतीश कुमार के पास झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास के पत्र का भी कोई जवाब नहीं है, जिसमें उन्होंने शराबबंदी के बावजूद शराब कम्पनियों को टैक्स होलीडे देकर सस्ती शराब उत्पादन को बढ़ावा देने पर सवाल उठाया हैं।

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने कहा कि झारखंड व अन्य राज्यों में जाकर शराबबंदी का ढोल पीटने वाले नीतीश कुमार रघुबर दास के सवालों का जवाब दें कि जब पूर्ण शराबबंदी है तो बिहार की तीन बीयर व 12 विदेशी शराब फैक्ट्रियों को निर्यात शुल्क व बॉटलिंग फी में छूट देकर सस्ती शराब उत्पादित कर दूसरे राज्यों में बिक्री को बढ़ावा क्यों दे रहे है ? अन्य उद्योगों की अधिकांश रियायतों को खत्म कर केवल शराब उद्योग को छूट देने का क्या औचित्य है?

सैनिकों को शराब आपूर्ति के मामले में जहां सरकार को झुकना पड़ा है वहीं अब शराब ले जाने के लिए गाड़ी में डिजिटल लॉक व जीपीएस होलोग्राम की बाध्यता को भी खत्म कर दिया गया है । भविष्य में सरकार पारा मिलिट्री, चर्च व अन्य लोगों को भी शराब की अनुमति भी दे देगी । दरअसल, पूर्ण शराबबंदी की नीति को लागू करने में सरकार धीरे-धीरे ढीली पड़ती जा रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com